IND vs AUS 4th Test Day 4 Stumps: नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने भारत की खुशी में लगाई सेंध, 10वें विकेट के लिए 110 गेंद में की अर्धशतकीय साझेदारी

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का चौथा दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 333 रनों की हो गई है.

नीरज शर्मा Last Updated: 29 Dec 2024 12:42 PM

बैकग्राउंड

IND vs AUS 4th Test Day 4 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों के स्कोर पर...More

IND vs AUS 4th Test Day 4 Full Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथा दिन खत्म हो गया है. दूसरी पारी में 173 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर गए थे. ऐसा लग रहा था कि भारत आज ही दूसरी पारी शुरू करेगा, लेकिन नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने 110 गेंद में 55 रनों की नाबाद साझेदारी कर मैच फिर पलट दिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन ल्योन 41 और स्कॉट बोलौंड 10 रनों पर नाबाद लौटे. इससे पहले मार्नस लाबुशेन ने 70 और पैट कमिंस ने 41 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके.