चौथे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा था. मिशेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, जब तक मार्श क्रीज पर थे तब तक मेजबान टीम मजबूत नजर आ रही थी. लेकिन बाजी कहां पलटी? जो ऑस्ट्रेलिया 119 रनों पर ढेर हो गई.
गोल्ड कॉस्ट में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की शुरुआत थी, शुभमन गिल ने 46 रनों की अच्छी पारी खेली थी. हालांकि अंत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और भारतीय पारी 167 रनों पर समाप्त हो गई.
मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट
मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट मिशेल मार्श का विकेट रहा, क्योंकि वह अच्छी लय में दिख रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जब तक क्रीज पर थे, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में था. मार्श का विकेट शिवम दुबे ने लिया, इसके बाद उन्होंने टिम डेविड का भी बड़ा विकेट लिया.
शिवम दुबे बने गेम चेंजर
मार्श और शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की थी, इसके बाद इंग्लिस और मार्श के बीच 30 रन की साझेदारी हुई. मार्श क्रीज पर थे और ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन तब गेम चेंजर बनकर आए शिवम दुबे. दुबे ने मार्च को कैच आउट कराया, इसके बाद उन्होंने टिम डेविड को भी अपना शिकार बनाया.
इसके बाद तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विकेट की झड़ी लग गई. जोश फिलिप को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया, ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया, स्टोइनिस ने संघर्ष किया लेकिन वो ज्यादा देर तक नहीं चला. वाशिंगटन सुंदर ने स्टोइनिस को बोल्ड कर मेजबान की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी.
अक्षर पटेल को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
चौथे टी20 में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. पटेल ने बल्लेबाजी में 21 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, गेंदबाजी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शुरूआती 2 विकेट चटकाए. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में मात्र 20 रन दिए.