India vs Australia 3rd Test, Virat Kohli: इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली खराब फॉर्म में दिख रहे हैं. इंदौर में खेले जा रहे सीरीज़ के तीसरे मैच में की दूसरी पारी में कोहली महज़ 13 रन बनाकर पवेलियन की राह लौट गए. टेस्ट क्रिकेट में कोहली लंबे वक़्त से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. शतक तो दूर काफी वक़्त से उनके बल्ले से अर्धशतक भी नहीं निकला है. ऐसे में उनकी फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन रही है. 


पिछली 10 पारियों में बेहद खराब हैं आंकड़े


कोहली की बीती 10 टेस्ट पारियों की बात करें, तो उन्होंने सर्वाधिक 44 रन बनाए हैं और बाकी 9 इनिग्स में 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. बीती 10 टेस्ट पारियों में कोहली ने 20, 1, 19*, 24, 1, 12, 44, 20, 22 और 13 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 15 पारी पहले अर्धशतक निकला था, जो उन्होंने 11 जनवरी, 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में जड़ा था. 


2019 में लगाया था आखिरी शतक 


वहीं, कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में लगाया था. उस मैच मैच में उन्होंने 18 चौकों की मदद से 136 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा 2019 के बाद से उनका टेस्ट औसत भी काफी खराब रहा है. 2020 में कोहली का टेस्ट औसत 19.33, 2021 में 28.21, 2022 में 26.50 और 2023 में अब तक 22.20 की औसत से रन बना रहे हैं. कोहली के ये तमाम आंकड़े टीम के लिए धीरे-धीरे चिंता का विषय बन रहे हैं. 


ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर


कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 106 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 8195, वनडे में 12809 और टी20 इंटरनेशनल में 4008 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में कोहली ने कुल 74 शतक और 129 अर्धशतक लगाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: 5 रन पर आउट हुए शुभमन गिल, सोशल मीडिया पर केएल राहुल के फैंस का फूटा गुस्सा, ऐसे दिए रिएक्शन