IND vs AUS 3rd Test Day 1 Stumps: गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश बनी विलेन, सिर्फ 13.2 ओवर का हो सका खेल
IND vs AUS 3rd Test Day 1 Stumps: बारिश की वजह से गाबा टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका. फिलहाल पहला दिन रद्द कर दिया गया है.
नीरज शर्मा Last Updated: 14 Dec 2024 11:57 AM
बैकग्राउंड
India vs Australia 3rd Test Live Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से...More
India vs Australia 3rd Test Live Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 की मौजूदा पांच मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी एक-एक से बराबरी पर हैं. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को टीम इंडिया ने 295 रनों से जीता, फिर कंगारुओं ने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट को 10 विकेट से जीता था.ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर अब तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से पांच बार मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. उनका एक मैच ड्रॉ पर छूटा, लेकिन 2021 में खेले गए दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत में टीम इंडिया 3 विकेट से विजयी रही थी. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दोनों देशों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक उनके बीच 109 मैच खेले गए हैं, जिनमें 46 बार ऑस्ट्रेलिया और 33 बार भारत जीता है.भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. एडिलेड टेस्ट में भारत को गेंदबाजी में संघर्ष करते देखा गया था, इसलिए तीसरे टेस्ट के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं. हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाया गया है और उनकी जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कॉट बोलैंड को बाहर करके जोश हेजलवुड को खिलाया है.इतिहास बताता है कि गाबा की पिच तेज गेंदबाजी के अनुरूप रही है और पहले गेंदबाजी करने वाला भारत पहली पारी में जल्द से जल्द विकेट चटकाना चाहेगा. इसके अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में छठे क्रम पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन केएल राहुल ओपनिंग में अधिक प्रभावी साबित नहीं हुए थे. एक्टिव प्लेयर्स में नाथन लायन गाबा मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
IND vs AUS 3rd Test Day 1 Stumps: रद्द हो गया पहला दिन
गाबा टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुल गया. पहले सेशन में 13.2 ओवर का खेल हुआ था. इसके बाद दूसरे सेशन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अब मैदान की स्थिति को देखते हुए अंपायर्स ने दिन की समाप्ति की घोषणा कर दी. गाबा का मैदान लगातार बारिश की वजह से तालाब बन गया है. ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 28 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी चार रन पर नाबाद हैं.