India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज (22 मार्च) को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. जो टीम तीसरा वनडे जीतेगी वही ट्रॉफी पर कब्जा करेगी. मौजूदा वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भारत ने मेहमानों को 5 विकेट से हराया. वहीं विशाखापट्टनम में हुए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी. वैसे इस सीरीज में अब तक बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीते हैं. लेकिन चेन्नई का इतिहास अलग रहा है.


टॉस बनेगा बॉस


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टॉस की भूमिका अहम रहेगी. क्योंकि चेन्नई में पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने वनडे ज्यादा जीते हैं. आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 वनडे में से 13 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. लेकिन साल 2019 में इसी मैदान पर वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ बाद में बैटिंग करते हुए मैच जीता था. कुल मिलाकर तीसरे मुकाबले में टॉस की भूमिका अहम होगी. 


स्पिन फ्रेंडली विकेट


भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच में स्पिनर्स की भूमिका अहम रहेगी. क्योंकि चेपॉक में स्पिनर्स पहले भी सफल होते रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा. वैसे इस सीरीज के पिछले दो मैचों में तेज गेंदबाजों का बोलबाल रहा है. दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सीमर ने भारत के खिलाफ सभी 10 विकेट लिए थे. वहीं पहले वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया के पेसर्स ने ज्यादा विकेट चटकाए थे. लेकिन तीसरे वनडे में स्पिन फ्रेंडली विकेट होने के चलते दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजों की अपेक्षा स्पिनर्स को मौका मिलेगा.  


यह भी पढ़ें:


WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स बनी टेबल टॉपर, लीग स्टेज खत्म होने के बाद जानिए प्वाइंट्स टेबल का पूरा हाल