- होम
- इंडिया
- विश्व
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- बिहार
- दिल्ली NCR
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- बॉलीवुड
- ओटीटी
- टेलीविजन
- तमिल सिनेमा
- भोजपुरी सिनेमा
- मूवी रिव्यू
- रीजनल सिनेमा
- क्रिकेट
- आईपीएल
- कबड्डी
- हॉकी
- WWE
- ओलिंपिक
- धर्म
- राशिफल
- अंक ज्योतिष
- वास्तु शास्त्र
- ग्रह गोचर
- एस्ट्रो स्पेशल
- बिजनेस
- हेल्थ
- रिलेशनशिप
- ट्रैवल
- फ़ूड
- पैरेंटिंग
- फैशन
- होम टिप्स
- GK
- टेक
- ऑटो
- ट्रेंडिंग
- शिक्षा
IND vs AUS 3rd ODI Highlights: सुपरहिट रहा ROKO शो, 9 साल बाद सिडनी में लहराया परचम, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 9 विकेट से रौंदा
IND vs AUS 3rd ODI Highlights: 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने नाबाद 121 और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए. सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 इसके से हराया.
बैकग्राउंड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. एक बार फिर टीम इंडिया टॉस हार गई थी. मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का...More
तीसरे वनडे में नाबाद 121 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. बेशक सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती लेकिन प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी रोहित चुने गए. रोहित ने दूसरे वनडे में भी अर्धशतक जड़ा था. रोहित ने 3 मैचों में कुल 202 रन बनाए, इसमें 21 चौके और 5 छक्के शामिल हैं.
38.3 ओवर- नेथन एलिस की बाउंसर गेंद, विराट कोहली ने विकेट कीपर के सिर के ऊपर से मार दिया और गेंद सीधा बॉउंड्री पार. इसी चौके के साथ भारत ने मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया है.
मैथ्यू शॉर्ट द्वारा डाले गए इस ओवर में कुल 12 रन आए. रोहित शर्मा ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका मारा. इस ओवर के बाद रोहित 120 पर पहुंच गए हैं. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए.
विराट कोहली ने एलिस द्वारा डाले गए 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मारा, इससे पहले 5 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए थे.
- भारत का स्कोर- 219/1 (37 ओवर)
- रोहित शर्मा- 109* (119)
- विराट कोहली- 68* (78)
- भारत को जीत के लिए चाहिए- 78 गेंदों में 18 रन
मैथ्यू शॉर्ट के पिछले व में कुल 8 रन आए. अब भारत को जीत के लिए 84 गेंदों में 24 रन चाहिए. रोहित 108 और कोहली 63 रन पर खेल रहे हैं.
अब भारत जीत की दहलीज पर खड़ा है. रोहित शर्मा 102 रन बनाकर और विराट कोहली 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 96 गेंदों में 34 रन चाहिए.
32.6 ओवर- एक रन लेकर रोहित शर्मा ने अपना 33वां वनडे शतक पूरा किया, उन्होंने 105 गेंदों पर इस आंकड़े को छुआ. इस पारी में रोहित ने अभी तक 11 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. भारत को जीत के लिए अब 17 ओवरों में सिर्फ 37 रन चाहिए.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है. अब कोहली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, संगाकारा तीसरे नंबर पर आ गए हैं. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा रन
- सचिन तेंदुलकर- 18426 (भारत)
- विराट कोहली- 14235* (भारत)
- कुमार संगाकारा- 14234 (श्रीलंका)
रोहित शर्मा अपने शतक से 11 रन दूर हैं. भारत की जीत लगभग पक्की हो गई है. 30 ओवरों का खेल हो चुका है.
- भारत का स्कोर- 183/1 (30 ओवर)
- रोहित शर्मा- 89 (92)
- विराट कोहली- 53 (63)
- भारत को जीत के लिए चाहिए- 120 गेंदों में 54 रन
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी भी हो गई है. 28 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 171/1 है. कोहली 52 और रोहित 78 पर नाबाद हैं. भारत की जीत की ओर बढ़ रहा है. भारत को जीत के लिए 66 रन और चाहिए.
27.3 ओवर- कूपर कोनोली की गेंद पर एक रन लेते ही विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. ये कोहली का वनडे में 75वां अर्धशतक है. अभी तक इस पारी में उन्होंने 4 बॉउंड्री लगाई हैं.
- भारत का स्कोर- 157/1 (26 ओवर)
- विराट कोहली- 46* (50)
- रोहित शर्मा- 70* (81)
भारत को जीत के लिए चाहिए- 24 ओवरों में 80 रन
20.4 ओवर- एक रन लेने के साथ रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने 63 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. रोहित शर्मा का ये लगातार दूसरा अर्धशतक है, उन्होंने एडिलेड में अर्धशतक जड़ा था. अभी तक उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया है.
- भारत का स्कोर- 121/1 (21 ओवर)
- रोहित शर्मा- 51 (64)
- विराट कोहली- 31 (36)
- भारत को जीत के लिए चाहिए- 29 ओवरों में 116 रन
17 ओवरों का खेल हो गया है. भारत का स्कोर 105/1 है. विराट 22 और रोहित शर्मा 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 33 ओवरों में 132 रन चाहिए. भारत की जीत का पलड़ा बहुत भारी है.
13 ओवरों का खेल खत्म हो गया है, विराट कोहली अभी तक अच्छी लय में दिखे हैं. वह 12 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ रोहित शर्मा 40 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद हैं. 13 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 83/1 है.
10.3 ओवर- विराट कोहली ने 1 रन लेकर अपना खाता खोला, इसके साथ ही पूरा स्टेडियम तालियों के शोर से गूंज उठा. विराट की भी हंसी छूट गई, ये इस सीरीज में कोहली का पहला रन है. इससे पहले पर्थ और एडिलेड में विराट 'डक' आउट हुए थे.
10.2 ओवर- जोश हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हुए शुभमन गिल. गिल ने 26 गेंदों में 24 रन बनाए, उन्होंने रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की.
8.3 ओवर- जोश हेजलवुड की गेंद पर चौका मारकर रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के 50 रन पूरे किए. रोहित और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई है.
- भारत का स्कोर- 58/0 (9 ओवरों के बाद)
- शुभमन गिल- 15* (20)
- रोहित शर्मा- 30* (34)
- भारत को जीत के लिए चाहिए- 41 ओवरों में 179 रन
मिचेल स्टार्क की गेंदों पर रोहित शर्मा की टाइमिंग अभी तक लाजवाब नजर आई है. रोहित ने अभी तक लगाए सभी 4 चौके स्टार्क की गेंदों पर ही लगाए हैं.
- भारत- 22/0 (5 ओवर)
- रोहित शर्मा- 16* (23)
- शुभमन गिल- 3* (8)
भारत को जीत के लिए चाहिए- 45 ओवरों में 215 रन
3 ओवरों का खेल खत्म हो गया है, रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभलकर खेल रहे हैं. भारत ने बिना विकेट गंवाए 11 रन बना लिए हैं. गिल 2 और रोहित 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 47 ओवरों में 226 रन बनाने हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है. भारत को जीत के लिए 237 रन बनाने हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने डाला, उन्होंने 4 रन दिए. दूसरे एंड से हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई की पारी 236 रनों पर समाप्त हो गई है. 183 पर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट थे, तब चौथा विकेट गिरा ओर फिर ऑस्ट्रेलियाई संभल नहीं पाई. आखिरी 7 विकेट 53 रन के अंदर गिर गए. हर्षित राणा ने 8.4 ओवरों के स्पेल में 39 रन देकर 4 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 5 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाया. वाशिंगटन सुंदर ने 10 ओवरों में 44 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा ओर अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया ने 46.4 ओवरों में 236 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मैथ्यू रेनशॉ ने बनाए, उन्होंने अपने करियर का पहला वनडे अर्धशतक (56) जड़ा. इससे पहले मिशेल मार्श ने 41 रनों की शानदार पारी खेली थी.
46.4 ओवर- हर्षित राणा की सीधी गेंद, हटकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे जोश हेजलवुड लेकिन गेंद सीधा स्टंप पर जाकर लगी. ये ऑस्ट्रेलियाई पारी का 10वां विकेट है.
46.2 ओवर- हर्षित राणा की गेंद पर कूपर कोनोली ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद सिर्फ ऊंची गई ओर विराट कोहली के लिए आसान सा कैच. ये ऑस्ट्रेलिया की पारी का 9वां विकेट है.
43.5 ओवर- प्रसिद्ध कृष्णा की स्लोअर फुल टॉस गेंद, नेथन एलिस ने बड़ा शॉट मारना चाहा लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए ओर गेंद सीधा रोहित शर्मा के हाथों में गई. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 8 विकेट गिर चुके हैं, एडम जम्पा नए बल्लेबाज आए हैं.
- ऑस्ट्रेलिया- 223/8 (44 ओवर)
- कूपर कोनोली- 13* (24)
- एडम जम्पा- 0* (1)
- ऑस्ट्रेलिया- 218/7 (43 ओवर)
- कूपर कोनोली- 13* (24)
- नेथन एलिस- 12* (14)
30 से 40 ओवरों के बीच ऑस्ट्रेलिया की पारी में 50 रन बने ओर 4 विकेट गिरे, भारतीय गेंदबाजों ने इन 10 ओवरों में अच्छी वापसी की. 183 पर चौथा विकेट गिरा, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 201 ही था. यानी 14 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए.
38.4 ओवर- कुलदीप यादव की गुगली गेंद पढ़ नहीं पाए मिचेल स्टार्क, लाइन को मिस करती हुई गेंद सीधा स्टंप पर जाकर लगी. कुलदीप को मिली मैच की पहली सफलता, स्टार्क 2 रन बनाकर आउट. ये ऑस्ट्रेलिया पारी का 7वां विकेट है.
- ऑस्ट्रेलिया- 201/7 (39 ओवर)
- नेथन एलिस- 0* (2)
- कूपर कोनोली- 8* (12)
- ऑस्ट्रेलिया- 199/6 (38 ओवर)
- मिचेल स्टार्क- 1*(2)
- कूपर कोनोली- 7* (11)
37.4 ओवर- रोहित शर्मा ने इस ओवर से पहले गेंदबाज हर्षित राणा से कुछ बात की, फिर स्लिप में खड़े हो गए. मिशेल ओवेन को हर्षित ने इस गेंद पर रूम नहीं दिया, गुड लेंथ पर डाली गई इस गेंद को बल्लेबाज ने सिर्फ रोकना चाहा लेकिन बल्ले का किनारा लेकर गेंद सीधा स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास गई. मिशेल ओवेन 1 रन बनाकर आउट.
36.2 ओवर- वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर मैथ्यू रेनशॉ क्रॉस खेलने गए ओर मिस हो गए, एलबीडबल्यू अपील हुई ओर अंपायर ने आउट करार दिया. बल्लेबाज ने तुरंत एलबीडबल्यू ले लिया, लेकिन स्क्रीन पर दिखा कि साफ़ आउट था. ऑस्ट्रेलिया ने विकेट के साथ रिव्यू भी गंवाया. रेनशॉ 56 रन बनाकर आउट. ऑस्ट्रेलिया का ये 5वां विकेट 195 रन पर गिरा.
33.4 ओवर- हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी ने बड़ा शॉट मारना चाहा, लेकिन गेंद ऊंची गई. बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए श्रेयस अय्यर ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा. इस दौरान उनके पेट में चोट भी लग गई. लेकिन ये कमाल का कैच था, पीछे की तरफ भागते हुए ऐसा कैच पकड़ना कभी आसान नहीं होता.
- ऑस्ट्रेलिया- 184/4 (34 ओवर)
- मैथ्यू रेनशॉ- 51*(49)
- कूपर कोनोली- 1 *(2)
33.1 ओवर- हर्षित राणा की गेंद पर मैथ्यू रेनशॉ ने चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनका पहला वनडे अर्धशतक है, वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
- ऑस्ट्रेलिया- 156/3 (30 ओवर)
- एलेक्स कैरी- 9* (24)
- मैथ्यू रेनशॉ- 39* (40)
30वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्स कैरी ने सामने की तरफ शॉट खेला, गेंद हवा में थी और प्रसिद्ध कृष्णा दौड़कर गेंद तक पहुंच गए थे लेकिन उनके हाथ से कैच झटक गया. ये कैच होना चाहिए था, 8 रन पर एलेक्स कैरी को मिला जीवनदान.
- ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 134/3
- एलेक्स कैरी- 2* (9)
- मैथ्यू रेनशॉ- 24* (25)
22.3 ओवर- वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट ने स्क्वायर लेग में तेज शॉट खेला, गेंद की गति बहुत ज्यादा थी. वहां विराट कोहली खड़े थे, उन्होंने शानदार तरीके से इस कैच को पकड़ा. ये ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट है. मैथ्यू शॉर्ट 41 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 121/2 (22 ओवर)
मैथ्यू शॉर्ट- 30* (40)
मैथ्यू रेनशॉ- 13* (17)
- 17 ओवरों का खेल हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. मैथ्यू रेनशॉ 4 और मैथ्यू शॉर्ट 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- मोहम्मद सिराज ने 5 ओवरों में 24 रन देकर 1 विकेट लिया है. अक्षर पटेल ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 1 विकेट चटकाया है.
- प्रसिद्ध कृष्णा महंगे साबित हुए हैं, उन्होंने अभी तक डाले 2 ओवरों में 16 रन दिए हैं.
15.1 ओवर- ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद पर मिशेल मार्श को बोल्ड किया. सीधी लाइन पर आती गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए मार्श, उन्होंने 50 गेंदों में 41 रन बनाए. मैथ्यू रेनशॉ नए बल्लेबाज आए हैं.
- ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 88/2 (15.1 ओवर)
- मैथ्यू शॉर्ट- 10* (16)
- मैथ्यू रेनशॉ- 0 (0)
छोटा सा ड्रिंक ब्रेक हुआ है. पहले 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से शुरुआत अच्छी हुई है. बेशक ट्रेविस हेड के रूप में 1 विकेट गिरा है, लेकिन मिशेल मार्श अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. 15 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव गेंदबाजी पर आ चुके हैं, उनसे मिडिल ओवरों में विकेट की दरकार है.
- ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 88/1 (15 ओवर)
- मिशेल मार्श- 41* (49)
- मैथ्यू शॉर्ट- 10* (16)
ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 63 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से इसे अच्छी शुरुआत कहेंगे. ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद मैथ्यू शॉर्ट बल्लेबाज के लिए आए हैं.
- ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 63/1 (10 ओवर)
- मिशेल मार्श- 26* (33)
- मैथ्यू शॉर्ट- 1* (2)
9.2 ओवर- मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए इस ओवर की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड ने चौका जड़ा था, अगली गेंद पर सिराज ने उन्हें आउट कर दिया. इस गेंद पर हेड को हल्का रूम मिला, उन्होंने इसे टाइम किया और गेंद सीधा प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में गई. उन्होंने मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट एक लिए 61 रनों की साझेदारी की.
7.3 ओवर- 7वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने डाला था, जिसमें उन्होंने 13 रन दिए. 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने 1 रन लिया और इसी के साथ दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. हेड 23 और मार्श 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
6.5 ओवर- कृष्णा की इस गेंद पर एक रन के साथ ट्रेविस हेड ने अपने वनडे करियर के 3000 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, ये हेड की 76वीं पारी है. उन्होंने स्टीव स्मिथ (79 पारियों में) का रिकॉर्ड तोड़ा.
7वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा डालने आए, उनकी पहली ही गेंद शॉर्ट पिच थी, जिसे देखते ही मिशेल मार्श ने छक्का मारने का प्रयास किया और गेंद सीधा बॉउंड्री के पार.
5वें ओवर का अंत ट्रेविस हेड ने चौके के साथ किया. भारत को पहले विकेट की तलाश है. 3 ओवर मोहम्मद सिराज और 2 ओवर हर्षित राणा डाल चुके हैं.
- ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 26/0 (5 ओवर)
- मिशेल मार्श- 6* (17)
- ट्रेविस हेड- 13* (14)
मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर मेडन डाला, मिशेल मार्श उनके द्वारा डाले गए पहले ओवर में कोई रन नहीं बना पाए. दूसरे एंड से हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे शुरू हो गया है. भारत के लिए मोहम्मद सिराज पहला ओवर डाल रहे हैं. मिशेल मार्श और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत कर रहे हैं.
टॉस में (वनडे में) भारत की किस्मत पिछले कुछ महीनों से इतनी खराब रही है कि लगातार 18 बार सिक्का विरोधी टीम के पक्ष में गिरा.
मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नेथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
तीसरे वनडे में भारत ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं. अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी को बाहर किया गया है. उनकी जगह कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी गई है.
प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ये लगातार 18 बार भारत वनडे में टॉस हारा है.
शुभमन गिल और मिशेल मार्श टॉस के लिए ग्राउंड पर हैं. कुलदीप यादव गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. सभी की नजरें भारत की प्लेइंग 11 पर है.
रोहित शर्मा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 5 वनडे मैच खेले हैं, उनका रिकॉर्ड विराट कोहली से अच्छा रहा है. सिडनी में रोहित ने 66.60 की औसत से 333 रन बनाए हैं, इसमें 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
कुछ देर में इससे पर्दा उठ जाएगा, लेकिन पिछले दोनों मैचों में 3 ऑलराउंडर खिलाने को लेकर टीम की काफी आलोचना हुई है. कुलदीप यादव बेंच पर बैठे हैं, क्या आज उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. भारतीय समयनुसार सुबह 8:30 बजे टॉस होगा.
विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले 7 वनडे मैचों में से सिर्फ एक में अर्धशतकीय (89) पारी खेली है. उन्होंने यहां 7 मैचों में 24.33 की एवरेज से 146 रन बनाए हैं. इस आंकड़े से ज्यादा चिंता की बात ये हैं कि कोहली पिछले दोनों मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.
नमस्कार! एबीपी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में तीसरा वनडे खेला जा रहा है. यहां आप लाइव स्कोर, मैच से जुड़ी हर अपडेट देखेंगे. भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज पहले ही हार चुका है, आज शुभमन गिल एंड टीम सम्मान की लड़ाई लड़ेगी.
- हिंदी न्यूज़
- खेल
- क्रिकेट
- IND vs AUS 3rd ODI Highlights: सुपरहिट रहा ROKO शो, 9 साल बाद सिडनी में लहराया परचम, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 9 विकेट से रौंदा