Rohit Sharma On Viral Video: इंदौर टेस्ट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा और ईशान किशन एक साथ बैठे हुए दिख रहे हैं. रोहित शर्मा, ईशान किशन के ऐसा कहते हुए प्रतीत हो रहे हैं कि बल्लेबाज़ों से कहा जाए कि डिफेंसिव नहीं बल्कि थोड़ा तेज़ खेलें, कुछ बड़े शॉट्स लगाएं. ऐसा माना जा रहा था कि रोहित ये बात बल्लेबाज़ी कर रहे चेतेश्वर पुजारा के लिए कहे रहे थे. लेकिन अब, उन्होंने इस वीडियो को लेकर खुलासा कर दिया है. 


रोहित शर्मा ने किया खुलासा


यह वीडियो मैच के दूसरे दिन की है, जब टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी खेल रही थी. मैच हारने के बाद रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस वीडियो को लेकर सवाल किया गया. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “वो थोड़ा पर्सनल है यार... बहुत, बहुत ज़्यादा पर्सनल चीज़ है. उसका खेल से कोई लेना देना नहीं था. वो बहुत ज़्यादा ही पर्सनल बात थी. अगर यह एक रणनीतिक बात थी तो मैं आपको बताता, लेकिन यह कुछ बहुत ही व्यक्तिगत था.”


हालांकि, इससे ये साफ हो गया कि कप्तान रोहित शर्मा ने ये बात चेतेश्वर पुजारा को लेकर नहीं कही थी. इस मैच में पुजारा भारत के लिए हाई स्कोरर रहे. उन्होंने दूसरी इनिंग्स में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. 






टीम इंडिया ने 9 विकेट से गंवाया मैच


नागपुर और दिल्ली में शानदार जीत दर्ज करने के बाद इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच में भारतीय टीम की बैटिंग दोनों ही पारियों में फ्लॉप रही. टीम ने पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में 163 रन बोर्ड पर लगाए थे. चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 76 रनों का पीछा करते हुए इस मैच में बड़ी ही आसानी से 1 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली थी.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने सीरीज में शानदार वापसी पर दी प्रतिक्रिया, बताया भारत में कप्तानी करना क्यों है पसंद