Guwahati Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. अब तीसरा मुकाबला असम के गुवाहाटी शहर में खेला जाना है. यहां के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. मंगलवार (28 नवंबर) को शाम 7 बजे होने वाले इस मुकाबले के लिए गुवाहाटी का मौसम ठीक-ठाक नजर आ रहा है. सबसे अच्छी बात यह है कि भारत के कई हिस्सों में हो रही बारिश के बीच गुवाहाटी में फिलहाल बादल गरजने की कोई संभावना नहीं है. यानी मैच के दिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं.


28 नवंबर को दिन और रात में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. दो से तीन प्रतिशत संभावना है कि बारिश हो सकती है लेकिन यह न के बराबर है. हालांकि मौसम में बहुत ज्यादा नमी रहने का अनुमान है. यह 95% तक हो सकती है. शाम के वक्त ओस भी गिरने का अनुमान है. यहां शाम को तापमान के 19 डिग्री से कम होते ही ओस गिरना शुरू हो जाएगी. मैच के वक्त यहां तापमान 18 डिग्री के आसपास रहेगा यानी पहली पारी से ही ओस गिर सकती है.


बारसापारा में पहले भी भिड़ चुके हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया
गुवाहाटी के इस स्टेडियम में टीम इंडिया पहले भी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ चुकी है. 10 अक्टूबर 2017 को हुए टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ ने खूब कहर बरपाया था. इस कंगारू गेंदबाज ने 21 रन देकर 4 विकेट झटके थे. नतीजा यह हुआ था कि टीम इंडिया महज 118 रन पर ढेर हो गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टारगेट का पीछा भी बेहद आसानी से कर यह मुकाबला 8 विकेट से जीतने में कामयाबी हासिल की थी.


हालांकि, वर्तमान में टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर बेहद भारी पड़ रही है. दोनों टीमों के बीच पिछले चारों टी20 मुकाबले टीम इंडिया ने ही जीते हैं.


यह भी पढ़ें...


Shubman Gill Profile: शुभमन गिल के लिए धांसू रहा था पिछला सीजन, जानें गुजरात टाइटंस के नए कप्तान की पूरी IPL यात्रा