IND Vs AUS, Boxing Day Test, Day 1: पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा, ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर समेटा

IND Vs AUS 2nd Test, Day 1 Highlights: टीम इंडिया ने टॉस गंवाने के बाद पहले सेशन में कमाल की गेंदबाजी की है. आखिरी सेशन में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को सिर्फ 195 रन पर समेट दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Dec 2020 12:45 PM

बैकग्राउंड

IND Vs AUS 2nd Test Day One Hightlights: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन...More

पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए हैं. अपना डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 28 रन बनाए हैं और वह अपनी पारी में पांच चौके जड़ चुके हैं. पुजारा दूसरे छोर पर 7 रन बनाकर नाबाद है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क को एक विकेट मिला. पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा.