IND Vs AUS 2nd Test, Day 3 Highlights: जीत के बेहद करीब पहुंची टीम इंडिया, जानें तीसरे दिन का सारा हाल

IND Vs AUS, 2nd Test Day 3 Highlights: रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है. टीम इंडिया पहली पारी में 131 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. इसके साथ ही तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट भी हासिल कर लिए हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 Dec 2020 12:34 PM

बैकग्राउंड

IND Vs AUS, 2nd Test Day 3 Highlights: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बार्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल होना है....More

ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन के खेल का अंत होने पर पारी से हार बचाने में कामयाब रही है. लेकिन टीम इंडिया बेहद ही मजबूत स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरी पारी में सिर्फ दो रन की बढ़त है और वह अपने 6 अहम विकेट गंवा चुकी है. तीसरे दिन के खेल का अंत होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन है. ग्रीन 17 और कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया चौथे दिन पहले ही सेशन में मैच को खत्म करने की कोशिश करेगी.