IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में एडिलेड टेस्ट, भारत की बैटिंग दूसरी पारी में भी फ्लॉप
IND vs AUS 2nd Test: भारतीय टीम की बैटिंग दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही. उसने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवा दिए.
बैकग्राउंड
India vs Australia 2nd Test Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के ओवल में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच...More
टीम इंडिया का एडिलेड टेस्ट में बुरा हाल है. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 5 विकेट गंवाकर 128 रन बनाए. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से अभी 29 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने ऑल आउट होने तक पहली पारी में 337 रन बनाए थे. भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत 28 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद हैं.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
टीम इंडिया का पांचवां विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा. रोहित महज 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 21 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए हैं. नीतीश रेड्डी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. ऋषभ पंत 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 104 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 6 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया बैकफुट पर है. वह ऑस्ट्रेलिया से अभी 53 रन पीछे है.
भारत का चौथा विकेट गिर गया है. मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को 28 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. अब भारत का स्कोर 17.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 हो गया है. गिल की जगह नए बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रीज पर आए हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत खेल रहे हैं.
विराट कोहली के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. उन्हें स्कॉट बोलैंड ने 11 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. भारत ने अब 16 ओवर समाप्त होने तक 3 विकेट खो कर 82 रन बना लिए हैं.
भारत का स्कोर 2 विकेट पर 58 रन हो गया है. हालांकि, टीम इंडिया अब भी ऑस्ट्रेलिया से 99 रन पीछे है. शुभमन गिल 18 और विराट कोहली पांच रन पर खेल रहे हैं. इस मैदान पर विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. शुभमन गिल 15 और विराट कोहली पांच रन पर हैं. टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 55 रन है. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 102 रन पीछे है.
42 रनों पर टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. स्कॉट बोलैंड ने भारत को दूसरा झटका दिया. उन्होंने यशस्वी जायसवाल को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. जायसवाल 31 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 30 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 23 गेंद में 14 रन पर हैं. साथ में शुभमन गिल तीन गेंद में पांच रन पर हैं. दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 127 रन पीछे है.
12 रनों पर टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है. केएल राहुल 10 गेंद में सात रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें पैट कमिंस ने बाउंसर पर कैच आउट कराया. भारत अभी कंगारुओं से 145 रन पीछे है.
ऑस्ट्रेलिया की पारी 337 रनों पर खत्म हुई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 141 गेंद में 140 रन बनाए. उनके बल्ले से 17 चौके और 4 छक्के निकले. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट झटके.
332 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिर गया है. मोहम्मद सिराज ने मिचेल स्टार्क को कैच आउट कराया. वह 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब स्कॉट पोलैंड और नाथन लियोन क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 152 रन की है.
ट्रेविस हेड ने छक्का मारा तो सिराज ने उन्हें बोल्ड किया था. कुछ उसी तरह जब पैट कमिंस ने चौका मारा तो अगली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड मार दिया. इसके तुरंत बाद टी ब्रेक हो गया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 332 रन है. कंगारुओं की लीड 152 रनों की है. बुमराह अब तक 4 और सिराज दो विकेट ले चुके हैं.
मिचेल स्टार्क भी ट्रेविस हेड की तरह तेजी से रन बना रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 327 रन हो गया है. मिचेल स्टार्क 10 गेंद में 3 चौकों की मदद से 17 रन पर हैं. साथ में पैट कमिंस आठ रन पर हैं. कंगारुओं की बढ़त 147 रनों की हो गई है.
ट्रेविस हेड ने सिराज पर पहले चौका और फिर एक छक्का लगाया. हालांकि, अगली ही गेंद पर सिराज ने हेड को बोल्ड कर दिया. हेड 141 गेंद में 140 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 310 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा. हेड के आउट होने पर एडिलेड में भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 300 रन हो गया है. नई गेंद से जसप्रीत बुमराह बॉलिंग करने आए. इस ओवर में भी ट्रेविस हेड ने दो चौके लगा दिए. हेड अब 130 रन पर हैं. वह 16 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. पैट कमिंस आठ रन पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की लीड 120 रनों की हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 291 रन है. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 80 ओवर हो गए हैं. ऐसे में अब भारत ने नई गेंद ले ली है. ट्रेविस हेड 121 रन पर हैं. वह 14 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. साथ में पैट कमिंस आठ रन पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त अब 111 रन की हो गई है.
282 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिर गया है. एडिलेड में भारतीय फैंस काफी निराश दिख रहे थे. ऐसे में सिराज ने एलेक्स कैरी को आउट कर उन्हें खुश होने का मौका दिया. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 103 रन की हो गई है. एक छोर पर ट्रेविस हेड 121 रन पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 270 रन हो गया है. ट्रेविस हेड अब टी20 स्टाइल में खेल रहे हैं. वह 113 रनों पर पहुंच गए हैं. हेड के बल्ले से अब तक 13 चौके और 3 छक्के निकले हैं. कंगारुओं की कुल बढ़त 90 रनों की हो गई है.
भारत के सबसे बड़े दुश्मन कहे जाने वाले ट्रेविस हेड ने एक बार फिर अपने टैग को सही साबित किया है. हेड ने 111 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के के साथ शतक जड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 255 रन हो गया है. वहीं कंगारुओं की कुल बढ़त 75 रन की हो गई है. हेड के साथ एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं. वह आठ रन पर हैं.
ट्रेविस हेड 107 गेंद में 98 रनों पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 10 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 252 रन हो गया है. साथ में एलेक्स कैरी सात रन पर हैं. कंगारुओं की कुल बढ़त 72 रनों की हो गई है.
तेजी से रन बना रहे ट्रेविस हेड का एक कैच छूट गया. चांस थोड़ा टफ था, लेकिन सिराज कैच नहीं लपक सके. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 5 विकेट पर 230 रन है. कंगारू अब भारत से 50 रन आगे हैं. ट्रेविस हेड 78 और एलेक्स कैरी पांच रन पर हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका मिचेल मार्श के रूप में दिया. पारी के 64वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्श भारतीय स्पिनर का शिकार हुए. मार्श ने 26 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 09 रन बनाए. अब एलेक्स कैरी क्रीज पर आए हैं. 64 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 210/5 रन हो गया.
ऑस्ट्रेलिया ने 62वें ओवर में 200 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. 62 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 202/2 रन हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने 22 रनों की बढ़त बना ली है. टीम के लिए ट्रेविस हेड 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 और मिचेल मार्श 05 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ट्रेविस हेड ने 63 गेंद में 4 चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 4 विकेट पर 191 रन है. दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. हेड 53 और मार्श दो रन पर नाबाद हैं. इस सेशन में कुल 105 रन बने हैं. कंगारू अब भारत से 11 रन आगे हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 186 रन हो गया है. कंगारू अब टीम इंडिया से 6 रन आगे हो गए हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त लेने से रोकना होगा. ट्रेविस हेड 49 और मिशेल मार्श एक रन पर हैं. दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
168 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा. नितीश रेड्डी ने खतरनाक दिख रहे मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा. लाबुशेन ने 126 गेंद में 64 रन बनाए. जायसवाल ने लाबुशेन का शानदार कैच लपका.
हर्षित राणा के ओवर में चार चौके लगे. हेड और लाबुशेन के बीच अब 57 रनों की साझेदारी हो गई है. लाबुशेन 62 और हेड 26 रन पर हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 160 रन हो गया है. कंगारू अब भारत से सिर्फ 20 रन पीछे हैं.
मार्नस लाबुशेन ने 114 गेंद में 6 चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. लंबे वक्त के बाद उनके बल्ले से रन निकले हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने फिर से वापसी कर ली है. दूसरे छोर पर ट्रेविस हेड 33 गेंद में 21 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 143 रन हो गया है.
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन लगातार रन बना रहे हैं. दोनों के बीच 47 गेंद में 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है. लाबुशेन 6 चौकों की मदद से 47 और हेड एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 138 रन हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 116 रन हो गया है. मार्नस लाबुशेन 96 गेंद में पांच चौकों की मदद से 39 रन पर हैं. साथ में ट्रेविस हेड पांच रन पर हैं. कंगारू अभी भारत से 64 रन पीछे हैं. आज बुमराह दो विकेट ले चुके हैं.
103 रनों के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया है. जसप्रीत बुमराह ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. बुमराह ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा. वह 11 गेंद में दो रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से 77 रन पीछे है.
जसप्रीत बुमराह ने 91 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. उन्होंने नाथन मैकस्वीनी को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. वह 109 गेंद में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से 89 रन पीछे है. बुमराह ने दूसरे दिन के अपने दूसरे ही ओवरम में भारत को सफलता दिलाई.
एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन का पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने किया. इस ओवर में चार रन आए. अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 90 रन है. दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह करेंगे. इन दोनों से आज बड़ी उम्मीद हैं.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यहां आपको इस मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
- हिंदी न्यूज़
- खेल
- क्रिकेट
- IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में एडिलेड टेस्ट, भारत की बैटिंग दूसरी पारी में भी फ्लॉप