IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (19 मार्च) खेला जाएगा. दोपहर 1.30 बजे विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी एक बार रोहित शर्मा के हाथों में होगी. पहले वनडे के लिए वह उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी.


रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी से संभवतः ईशान किशन पर गाज गिर सकती है. उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ सकता है. इस साल हुए सभी चार वनडे मैचों में वह पूरी तरह बेरंग रहे हैं. शार्दुल ठाकुर को भी बेंच पर बैठाया जा सकता है. पिछले मैच में उनसे केवल दो ओवर कराए गए थे, उनकी जगह स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि विशाखापट्टनम की पिच कुछ हद तक स्पिन फ्रेंडली हो सकती है.


एलेक्स कैरी और वॉर्नर की हो सकती है एंट्री
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में भी दो बदलाव संभावित हैं. पिछले मैच में डेविड वॉर्नर पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण टीम से बाहर थे, वहीं एलेक्स कैरी को भी बुखार था. अब यह दोनों फिट बताए जा रहे हैं. ऐसे में लाबुशेन की जगह वॉर्नर को मौका दिया जा सकता है. वहीं, एलेक्स कैरी को जोश इंगलिस के स्थान पर खिलाया जा सकता है.


ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11


भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शामी.


ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स कैरी, एडम जम्पा, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क.


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: 'जब पाकिस्तान में वहां के लोग ही सुरक्षित नहीं है तो...' एशिया कप मेजबानी विवाद पर हरभजन की दो टूक