IPL 2023 Replacement: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है, लेकिन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स समेत तकरीबन सारी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं. आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने इंग्लैंड के विल जैक्स को 3.2 करोड़ रूपए में खरीदा था, लेकिन चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. बहरहाल, आरसीबी ने विल जैक्स की जगह न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है.


चोटिल खिलाड़ियों की है लंबी फेहरिस्त


रॉयल चैंलेजर्स की तरह ही मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का भी यही हाल है. इन टीमों के भी कई दिग्गज खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि, इन टीमों ने अपने चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के नामों का एलान नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये टीमें भी जल्द चोटिल खिलाड़ियों की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नामों का एलान कर सकती है.


मुंबई इंडियंस के लिए दोहरा झटका


मुंबई इंडियंस के लिए भी बुरी खबर है. दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद ऑस्ट्रेलियाई पेसर झाय रिचर्डसन पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. झाय रिचर्डसन को आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रूपए में खरीदा था. हालांकि, अब तक मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन के रिप्लेसमेंट के नामों का एलान नहीं किया है.


दिल्ली कैपिटल्स को चाहिए ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट


दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी मुश्किलें कम नहीं हैं. दरअसल, इस टीम के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत के अलावा एर्निक नॉर्खिया और सरफराज खान चोटिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स जल्द रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती है.


सीएसके के बेन स्टोक्स और काइली जेमिसन हैं चोटिल


आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को रिकार्ड 16.25 करोड़ रूपए में अपने नाम किया था, लेकिन अब जो खबर आ रही है वो सीएसके फैंस और मैनेजमेंट के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, बेन स्टोक्स के अलावा काइली जेमिसन चोटिल हैं. फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम पर विचार कर रही है.


जॉनी बेयरस्टो की जगह किसे टीम का हिस्सा बनाएगी पंजाब किंग्स?


इंग्लैंड के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो को 6.75 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन अब यह खिलाड़ी चोटिल है. जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. पंजाब किग्स जल्द जॉनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के नाम का एलान कर सकती है.


प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2023 बाहर...


राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी अपने खिलाड़ियों की चोट से दो-चार होना पड़ रहा है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हैं. वह पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे. फिलहाल, राजस्थान रॉयल्स को प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का इंतजार है.


शाहरूख खान की टीम को चाहिए श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट


आईपीएल 2023 से पहले 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को भी बड़ा झटका लगा. दरअसल, शाहरूख खान की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ रही है. साथ ही शाहरूख खान की टीम जल्द श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के नाम का एलान कर सकती है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: फिर खाता नहीं खोल पाए सूर्यकुमार यादव, पिछली 10 में से सात पारियों में दहाई तक नहीं पहुंचे