IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुट चुकी है. इस तैयारी के दौरान भारत के सामने बहुत सारी कड़ी चुनौतियां आने वाली है और इस वक्त सबसे पहले और सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज में भारतीय टीम बढ़िया प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम बेस्ट टीम ढूंढने की कोशिश करेगी. आइए हम आपको इस आर्टिकल में उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं.


शुभमन गिल


इस लिस्ट में पहला नाम शुभमन गिल का है. शुभमन गिल भारत के लिए सबसे तेजी से उभरते हुए सितारे बन चुके हैं. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. साल 2023 के शुरुआत सिर्फ तीन महीनों में शुभमन ने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ दिया है. उन्होंने हाल ही में वनडे फॉर्मेट में भी दोहरा शतक जड़कर एक नया इतिहास बना दिया था. ऐसे में इस बात की पक्की उम्मीद है कि शुभमन को ओपनिंग करने का मौका मिलेगा और वह इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.


विराट कोहली


विराट कोहली की फॉर्म अब पूरी तरह से वापस आ चुकी है. विराट ने भी पिछले 6 महीनों में क्रिकेट के हरेक फॉर्मेट में शतक जड़कर बता दिया है कि अब वह पहले से भी खतरनाक फॉर्म में आने वाले हैं. ऐसे में विराट से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें होंगी और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं.


सूर्यकुमार यादव


सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 के दौरान टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया था. अब उनसे वनडे फॉर्मेट में भी उसी तरह के फॉर्म की उम्मीद की जा रही है, लेकिन ज्यादा मौके मिल नहीं पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में सूर्या को मौका मिल सकता है और वह इसका भरपूर फायदा भी उठा सकते हैं.


हार्दिक पांड्या


भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या के खेल में काफी सुधार आ चुका है. वह अब बल्लेबाजी तो ध्यान से करते ही हैं, साथ में नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत भी करने लगे हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या भारत के लिए एक शानदार फास्ट बॉलर ऑलराउंडर बन चुके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अपने बल्ले और गेंद दोनों से बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं.


रवींद्र जडेजा


रवींद्र जडेजा ने करीब 6 महीनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और अपने पहले ही टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम को हारने के लिए मजबूर कर दिया. चोट से वापस आने के बाद जडेजा पहली बार किसी वनडे मैच में दिखाई देंगे. वहीं, इस बार वह गेंदबाजी में भी काफी विकेट निकाल रहे हैं. लिहाजा, वनडे सीरीज में जडेजा अपनी गेंद, बल्ले और फिल्डिंग तीनों से कमाल दिखा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Cricket Autobiography: भारत के इन दिग्गज खिलाड़ियों के जीवन पर छप चुकी है किताब, देखें ऑटोबायोग्राफी की पूरी लिस्ट