IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने नागपुर टेस्ट में विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर उनकी आलोचना की है. दरअसल भारतीय टीम की पहली पारी में विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की लेग स्टम्प से बाहर जाती एक गेंद को खेलने के प्रयास में अपने बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे, जिसे विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने पकड़ने में गलती नहीं की. विराट कोहली अपनी इस पारी में सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पूर्व कंगारू कप्तान ने कोहली के इस तरीके से आउट होने पर ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए कहा कि कोहली को लेग साइड के बाहर जाती हुई ऐसी गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी. उन्हें इसकी जगह उन्हें कम से कम गेंद को लेग साइड की तरफ धकेलने की कोशिश करनी चाहिए थी जहां काफी बड़ा गैप मौजूद था.


इयान चैपल ने अपने बयान में आगे कहा कि कोहली ने जिस तरह से उस शॉट को खेला उससे कीपर के पास कैच पकड़ने का शानदार मौका था और वह इसी कारण आउट हो गए. एक बल्लेबाज के तौर पर यदि मैं ऐसी गेंद पर यह शॉट खेलता तो मैं खुद को फांसी पर लटका लेता.


भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट में अपनी पकड़ को किया बेहद मजबूत


नागपुर टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त हासिल करने के साथ अपनी पकड़ को काफी ज्यादा मजबूत कर लिया है. भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में जहां कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार 120 रनों की पारी देखने को मिली वहीं अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रनों की अहम पारियां खेली.


टीम इंडिया की पहली पारी 400 के स्कोर पर जाकर सिमटी. कंगारू टीम की तरफ से अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू कर रहे ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने 7 विकेट हासिल किए वहीं कप्तान पैट कमिंस ने 2 जबकि नैथन ल्योन ने 1 विकेट अपने नाम किया.


यह भी पढ़े...


Women's IPL Auction 2023: ऑक्शन को लेकर BCCI ने उठाया बड़ा कदम, पहली बार देखने को मिलेगी यह तस्वीर