India vs Australia Wankhede ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से हो रही. दोनों देशों के दरम्यान खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में कंगारुओं को 2-1 से हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. आगामी शुक्रवार को जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा सीरीज में बढ़त लेने को होगा. वहीं अगर टीम इंडिया के बॉलिंग डिपार्टमेंट पर नजर डाली जाए तो इसमें बहुत ऐसे गेंदबाज शामिल हैं जिन्हें वानखेड़े में वनडे में बॉलिंग करने का अनुभव नहीं है. भारत की 18 सद्स्यीय टीम में सिर्फ तीन बॉलर ऐसे हैं जिन्होंने वनडे में वानखेड़े में विकेट लिए हैं. बाकी गेंदबाजों को अभी इस मैदान पर वनडे में विकेटों का खाता खोलना बाकी है. 


इन गेंदबाजों को नहीं मिला विकेट


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर उमरान मलिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और यहां तक हार्दिक पांड्या जेसै गेंदबाज शामिल हैं. वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ऐसे बॉलर हैं जिन्हें आज तक वानखे़ड़े में वनडे खेलने का अनुभव नहीं हैं. वहीं अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने वानखेड़े में वनडे में शिरकत की है.  लेकिन ये गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे. 


सिर्फ तीन गेंदबाजों को मिले विकेट


ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की वनडे टीम पर नजर डालें तो कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ऐसे बॉलर हैं जो वानखेड़े में विकेटों का खाता खोलने में सफल रहे. रवींद्र जडेजा ने वानखेड़े में 2 विकेट लिए हैं. जबकि, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को इस मैदान पर 1-1 विकेट मिला है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत को पहला वनडे जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी. नहीं तो वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में भारतीय टीम के लेने के देने पड़ जाएंगे.


यह भी पढ़ें: 


PSL 2023: क्वालिफायर मैच में लाहौर कलंदर्स की मुल्तान सुल्तांस से टक्कर, प्लेइंग XI-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत जानिए फुल डिटेल