IND vs AUS 1st ODI Match Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कल यानी 17 मार्च से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में जहां टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है, वहीं पैट कमिंस के ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड से बाहर होने के बाद कंगारू टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं.


वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले भी 4 बार भिड़ चुकी हैं, जिनमें तीन बार कंगारू टीम ने ही बाज़ी मारी है. यानी इस मैदान पर टीम इंडिया के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड जबरदस्त है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय मैदानों पर हुए पिछले 10 मुकाबलों में टक्कर बराबरी की रही है. यानी 5 मुकाबले भारत ने जीते हैं तो वहीं 5 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम को घरेलू मैदानों का इतना फायदा होते नजर नहीं आ रहा है.


ऑस्ट्रेलिया के पास वनडे स्क्वाड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं और इन खिलाड़ियों को IPL में भारतीय मैदानों पर सफेद गेंद से खेलने का अच्छा अनुभव भी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस मैच के लिए थोड़ी भी कमजोर नजर नहीं आ रही है. उधर, भारतीय टीम में भी वनडे फॉर्मेट के दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और मोहम्मद सिराज अपनी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह मुकाबला किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है.


कैसी है वानखेड़े की पिच?
वानखेड़े की पिच आमतौर पर फ्लैट ही होती है, यानी यहां बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है. अक्टूबर 2015 में इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन का विशाल स्कोर भी बनाया था. हालांकि 22 मैचों में यहां केवल दो ही बार 300 का आंकड़ा पार हुआ है. यहां हुए 22 वनडे मैचो में 10 बार बाद में और 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. वैसे आमतौर पर यहां शुरुआत में गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद होती है लेकिन धीरे-धीरे यह पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती जाती है.


कैसी हो सकती है प्लेइंग-11?


भारतीय टीम: ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.


ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्योयनिस/मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, एडम जम्पा, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 1st ODI: वानखेड़े में है मुकाबला, यहां ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड टीम इंडिया से बेहतर; 4 बार इस मैदान पर भिड़ी हैं दोनों टीमें