Wankhede Stadium Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. यहां भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीमों का पिछला रिकॉर्ड कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रहा है. यहां पहले भी चार बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ चुकी हैं, जिनमें तीन बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है.


वानखेड़े में सबसे पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फरवरी 1996 में भिड़ी थी. इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 16 रन से शिकस्त दी. इसके बाद नवंबर 2003 में हुए वनडे में भी कंगारू टीम ने भारत को 77 रन से मात दी. अक्टूबर 2007 में हुए वनडे में भारतीय टीम यहां पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत सकी. तब टीम इंडिया ने 2 विकेट से मैच जीता. इसके बाद पिछला मुकाबला फिर से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को यहां 10 विकेट से मात दी.


वानखेड़े में टीम इंडिया का ओवरऑल रिकॉर्ड
इस मैदान पर टीम इंडिया को ओवरऑल रिकॉर्ड भी औसत ही रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 19 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उसे 10 में जीत मिली है तो 9 में हार का सामना करना पड़ा है. यानी भारतीय टीम का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 52.63 रहा है.


वानखेड़े में हार्दिक पांड्या है टीम इंडिया के कप्तान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के इस पहले मुकाबले में रोहित शर्मा गैर मौजूद रहेंगे. वह पारिवारिक कारणों के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे. यह पहली बार होगा जब हार्दिक इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय वनडे टीम की कप्तानी करेंगे. इससे पहले उन्होंने T20I में कप्तानी की है. उन्होंने 11 T20I में टीम इंडिया को 8 में जीत दिलाई है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: 5 साल बाद वनडे टीम की कमान संभालेंगे स्टीव स्मिथ, जानें कैसा रहा है उनका कप्तानी रिकॉर्ड