India vs Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज के दौरान टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शुक्रवार को टीम का चयन कर सकता है. टीम इंडिया तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को ब्रेक दे सकती है. ये दोनों काफी समय से खेल रहे हैं और टी20 विश्वकप 2024 को देखते हुए आराम देना जरूर हो जाएगा. वहीं सूर्यकुमार यादव का सीरीज से बाहर होना तय है. हार्दिक पांड्या को भी बाहर बैठना पड़ सकता है. ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हैं. हालांकि इनको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.


बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम सिलेक्ट करेगी. सिराज और बुमराह को टी20 से ब्रेक मिल सकता है. इन दोनों ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में घातक बॉलिंग की थी. सिराज और बुमराह के परफॉर्मेंस के दम पर भारत ने केपटाउन में जीत दर्ज की. बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का चुना गया था.


सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज तक फिट नहीं हो पाएंगे. ऐसे में सूर्या का बाहर होना तय है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2023 में खेला था. सूर्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज का हिस्सा थे. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक पांड्या भी इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. लेकिन उनको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.


बता दें कि टीम इंडिया विश्व कप 2024 की तैयारी में है. लिहाजा वह टीम सिलेक्शन विश्व कप को ध्यान में रखते हुए करेगी. रोहित और कोहली लंबे वक्त से टी20 से बाहर हैं. अगर उनकी टीम में वापसी होती है तो वे विश्वकप में भी खेलेंगे. भारत-अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 17 जनवरी तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.


यह भी पढ़ें : IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए घोषित होने वाली है टीम, क्या कोहली-रोहित की होगी वापसी?