India vs Afghanistan Mohali: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया है. ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. लेकिन आकाश चोपड़ा का मानना है कि सुंदर और बिश्नोई मोहाली में होने वाले पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सकेंगे. उनका मानना है कि टीम इंडिया अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका दे सकती है. कुलदीप और अक्षर काफी अनुभवी हैं और वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.


आकाश का मानना है कि अक्षर को निश्चिततौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''अक्षर निश्चिततौर पर खेलेंगे. अक्षर लेफ्ट हैंडर भी हैं. अगर वाशिंगटन सुंदर को भी मौका देना चाहेंगे तो यह संभव होना मुश्किल है. मुझे लगता है अक्षर नंबर 7 पर खेलेंगे. आप नंबर 8 पर एक स्पिनर को ही रखेंगे तो वे कुलदीप यादव होंगे. अगर कुलदीप 8 नंबर पर खेले तो टीम इंडिया तीन गेंदबाजों के साथ जाएंगे. यहां कोहरा भी होगा.''


अगर अक्षर के अब तक के टी20 परफॉर्मेंस को देखें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने भारत के लिए अब तक 50 मैच खेले हैं. इस दौरान 45 विकेट लिए हैं. अक्षर का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. वे इस फॉर्मेट में एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं. वहीं कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने ने भी कई मौकों पर कमाल दिखाया है. कुलदीप ने 34 मैच खेले हैं और इस दौरान 58 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. कुलदीप का भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 23 रन रहा है. लिहाजा संभव है कि भारत कुलदीप और अक्षर को प्लेइंग इलेवन के लिए प्राथमिकता दे. 


यह भी पढ़ें : IND vs AFG: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 से पहले कसी कमर, नेट्स में जमकर बहाया पसीना