INDvsAFG: टी20 विश्व कप में आज टीम इंडिया अबुधाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी. करो या मरो के इस मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों को ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में जमकर नेट प्रैक्टिस करते देखा गया. खिलाड़ियों ने पहले इस सत्र को छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन बाद में कप्तान कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा नेट्स पर प्रैक्टिस करते देखे गए. उनके ठीक बाद सूर्यकुमार यादव मैदान पर पसीना बहाते नजर आए. पीठ में ऐंठन के चलते सूर्यकुमार को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था.


इस दौरान रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक और राहुल चाहर ने भी नेट पर गेंदबाजी में पसीना बहाया. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और बुमराह मैदान पर नजर नहीं आए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल ने भी इस प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा नहीं लिया. दरअसल, प्रैक्टिस का यह सेशन वैकल्पिक होता है. इसमें हिस्सा लेना या न लेना खिलाड़ियों पर निर्भर करता है. आमतौर पर खिलाड़ी ऐसे सेशन में कम ही हिस्सा लेते हैं.


ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन


भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव/इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी/भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.


अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजाई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, हशमतुल्ला शाहिदी/उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान/हामिद हसन.


यह भी पढ़ें:


Cricket News: एक ओर वर्ल्ड कप से बाहर होने की चिंता तो दूसरी तरफ फेवरेट IPL टीम में रिटेन न किए जाने का डर


IPL Record : 20 से कम गेंदों में 2-2 बार अर्धशतक लगा चुके हैं ये तीन खिलाड़ी


T20 World Cup: 'गेम प्लानिंग समझ से परे, अफगानिस्तान भी नहीं बख्शेगा', कोहली एंड कंपनी पर शोएब अख्तर का निशाना