IND U19 vs ENG U19 Final: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर किया कब्जा

IND U19 vs ENG U19 Live: भारत और इंग्लैंड की टीमें अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेल रही हैं. दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और खिताब की दावेदार हैं.

ABP Live Last Updated: 06 Feb 2022 02:30 AM
भारतीय टीम 4 विकेट से जीती, अंडर19 विश्वकप 2022 पर किया कब्जा

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. उसने अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप 2022 पर कब्जा कर लिया है. 

निशांत संधू ने जड़ा अर्धशतक, जीत के करीब टीम इंडिया

टीम इंडिया के खिलाड़ी निशांत संधू ने अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही भारतीय टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई है. 

जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया, 16 गेंदों में 7 रनों की जरूरत

भारतीय क्रिकेट टीम जीत के करीब पहुंच गई है. उसे 16 गेंदों में 7 रनों की जरूरत है.

भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा, यश 17 रन बनाकर आउट

भारतीय क्रिकेट टीम का चौथा विकेट गिर गया है. कप्तान यश 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं. अब निशांत के साथ राज बावा बैटिंग कर रहे हैं. 

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, अंगकृष बिना खाता खोले आउट

टीम इंडिया का विकेट गिरा. अंगकृष बिना खाता खोले आउट.

इंग्लैंड की 189 रनों पर ऑल आउट, भारत के लिए राज बावा ने झटके 5 विकेट

इंग्लैंड की टीम 189 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए राज बावा ने 5 विकेट झटके.

जेम्स रेव ने इंग्लैंड की पारी को संभाला, लगाया अर्धशतक

इंग्लैंड के बैट्समैन जेम्स रेव ने अर्धशतक पूरा किया. उनके अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड का स्कोर 120 रनों के पार पहुंच गया है. हालांकि अब भी टीम को काफी मेहनत की जरूरत है. 

इंग्लैंड की हालत खराब, भारतीय गेंदबाजों ने 6 खिलाड़ियों को किया आउट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 6 विकेट गिर गए हैं. भारतीय गेंदबाज राज बावा ने अब तक 4 खिलाड़ियों को आउट किया है. जबकि रवि कुमार 2 विकेट ले चुके हैं. 22 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 82 रन है.

U19 WC Final: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, रवि कुमार ने भारत को दिलाई सफलता

भारतीय गेंदबाज रवि कुमार ने पारी के दूसरे ओवर में इंग्लैंड को बड़ा झटका देते हुए जैकब बेथेल को पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने कप्तान टॉम प्रेस्ट आए हैं. भारतीय गेंदबाजों की कोशिश रहेगी कि इंग्लैंड के कुछ और विकेट हासिल करके दबाव बनाया जा सके. 2 ओवर के बाद इंग्लिश टीम का स्कोर 4/0

U19 WC Final: इंग्लैंड की पारी शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मैच शुरू हो चुका है. इंंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. इंग्लिश टीम की तरफ से ओपनिंग जॉर्ज थॉमस और जैकब बेथेल ने की है. भारत की तरफ से पहला ओवर राजवर्धन हैंगरगेकर ने किया. 1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2/0

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन देख लीजिए

जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन.

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन देख लीजिए

अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), राज बावा, निशांत सिंधु, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार.

इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा अंडर19 विश्व कप का फाइनल

नमस्कार ! अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में आज भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. लाइव स्कोर और अपडेट्स के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें. 

बैकग्राउंड

IND U19 vs ENG U19 News:  अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. फाइनल मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया. अपने अभियान की शुरुआत में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. इसके बावजूद टीम के अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. दूसरी ओर इंग्लैंड ने भी शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है.


इंग्लैंड की टीम ने यह खिताब केवल एक बार जीता है, जबकि भारतीय टीम चार बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. अगर यह मैच भारत ने जीता, तो पांचवीं बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच देगी. भारत को इस मैदान पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. लेकिन क्वार्टरफाइनल में 2020 चैंपियन बांग्लादेश और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत से भारतीय टीम का हौसला बुलंद है. जबकि क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को हराकर इंग्लैंड इस मैदान से परिचित है.


अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले भारत के कप्तान यश ढुल ने कहा कि उनकी टीम डॉट गेंदों के जरिए बल्लेबाजों में दबाव बनाना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले चार संघर्षो में कप्तान यश ढुल ने एक शतक बनाया था और वह उसी की उम्मीद फिर से कर रहे हैं. 'ग्रीम ले' फाइनल के लिए मैच रेफरी होंगे और खेल में खड़े मैच अधिकारी आयरलैंड के रोलैंड ब्लैक और आईसीसी के अनुसार पाकिस्तान के आसिफ याकूब होंगे. पाकिस्तान के राशिद रियाज टीवी अंपायर के रूप में काम करेंगे और वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स चौथी अंपायर होंगी.


भारतीय अंडर-19 स्क्वायड


अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), राजवर्धन हैंगरगेकर, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राज बावा, कौशल तांबे, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार, मानव पारख, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम , गर्व सांगवान.


इंग्लैंड का अंडर-19 स्क्वायड


जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन, जेम्स कोल्स, फतेह सिंह, नाथन बार्नवेल, बेंजामिन क्लिफ.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.