24 February In Cricket History: क्रिकेट इतिहास में 24 फरवरी का दिन बेहद खास है. दरअसल, इस तारीख को 3 दोहरे शतक बने हैं, जिसमें 2 दोहरे शतक वनडे फॉर्मेट में जबकि 1 दोहरा शतक टेस्ट में आया. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक बनाया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच ग्वालियर में खेला गया था. इस दिन सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल वनडे मैच में पहली बार दोहरा शतक का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया.


महेन्द्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक


पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 24 फरवरी 2013 को अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक बनाया. कैप्टन कूल ने यह दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में जड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान 224 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी की इस बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही. इसके अलावा इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया था.


क्रिस गेल ने वनडे में जड़ा दोहरा शतक


वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ ओपनर क्रिस गेल ने 24 फरवरी 2015 को वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ा था. यह वर्ल्ड कप 2015 का मैच था. इस मैच में वेस्टइंडीज और जिम्बाव्बे की टीमें आमने-सामने थी. यूनिवर्स बॉस ने इस मैच में 215 रन बना डाले. वहीं, क्रिस गेल की शानदार पारी की बदौलत कैरेबियन टीम ने जिम्बाव्बे के सामने विशाल स्कोर बनाया. साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह 24 फरवरी के दिन क्रिकेट इतिहास में अब तक 3 बल्लेबाज डबल सेंचुरी का आंकड़ा पार कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे होगी सीरीज में वापसी