T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) शुरू हो चुका है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आज अपना पहला ऑफिशियल प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. इस मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम की प्लेइंग इलेवन से दूर रखा गया है. टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल होने वाले शमी को पहले ही अभ्यास मैच से दूर रखा गया है. शमी को टीम में बतौर मुख्य तेज़ गेंदबाज़ शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें इस अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया है.


क्या भुवी, हर्षल और अर्शदीप है मुख्य गेंदबाज़


इस मैच हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को बतौर मुख्य तेज़ गेंदबाज़ शामिल किया गया है. ऐसे में यही समझा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन तेज़ गेंदबाज़ों को ही मुख्य गेंदबाज़ माना जाएगा. बुमराह की जगह शामिल हुए मोहम्मद शमी को लेकर कायस लगाए जा रहे थे कि उन्हें टीम का मुख्य तेज़ गेंदबाज़ बनाय जाएगा. लेकिन अभ्यास मैच में तो ऐसा हुआ नहीं. वहीं, भारतीय टीम अपना दूसरा अभ्यास मैच 19 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ के खेलेगी.


ऋषभ पंत को भी नहीं मिला मौका


वहीं, टीम में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर दिखाई देगी, ये तो देखने वाली बात होगी. इस अभ्यास मैच के लिए टीम में दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल किया गया है. इससे पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच में ऋषभ पंत को मौका दिया गया था.  


अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.


 


ये भी पढ़ें....


IPL 2023 Mini Auction: क्या चेन्नई के साथ खत्म होगा रवींद्र जडेजा का रिश्ता? सीएसके उठाने जा रही है यह कदम


T20 World Cup 2022: श्रीलंका पर जीत के बाद कितना बदलेगा नामीबिया क्रिकेट? आकाश चोपड़ा ने दिया यह जवाब