India vs England Practice Match: भारतीय टेस्ट टीम काउंटी एकादश के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच में पूर्व दिवंगत क्रिकेटर यशपाल शर्मा के सम्मान में बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरी जबकि कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय सीमित ओवरों की टीम ने यशपाल शर्मा को नजरअंदाज किया. 


यशपाल ने भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे मुकाबले खेले थे. वह 1983 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे. 13 जुलाई को 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. 


कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व वाली टीम ने यशपाल के प्रति सम्मान जाहिर करने में देरी नहीं लगाई जबकि राहुल द्रविड़ के कोच वाली सीमित ओवरों की टीम ने पिछले दोनों वनडे में उन्हें नजरअंदाज किया. 


पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य बलविंदर सिंह संधू इस बात से निराश हुए. उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "यह देखना निराशाजनक है कि एक टीम आर्मबैंड पहन रही है, जबकि दूसरी टीम नजरअंदाज कर रही है. यह दोनों ही भारतीय टीम हैं और दोनों को इसे पहनना चाहिए था. भारतीय क्रिकेट जीवित है क्योंकि पूर्व क्रिकेटरों ने योगदान दिया है और यशपाल ने 1983 की जीत में अहम योगदान दिया था."


विराट और रहाणे नहीं हैं टीम का हिस्सा


भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे चोट के कारण काउंटी एकादश के खिलाफ मंगलवार से शुरू हुए अभ्यास मैच से बाहर रहे. विराट की जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 


केएल राहुल ने जड़ा शतक 


नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के कोरोना संक्रमित होने और रिद्धिमान साहा के आईसोलेशन में रहने के कारण केएल राहुल को इस मैच में बतौर विकेटकीपर खिलाया गया है. बल्लेबाज़ी में तो उन्होंने अपने आपको साबित कर दिया. उन्होंने 102 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला. दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने के लिए वह रिटायर्ड आउट हुए.