Alex Carey appointed captain of Australia: पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ 1-4 से गंवाने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज़ के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है. इस सीरीज़ का पहला वनडे आज रात 12 बजे से बारबाडोस में खेला जाना है. इस सीरीज़ के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है. 


दरअसल, पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में आरोन फिंच चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए. इसी कारण एलेक्स कैरी को कप्तानी सौंपी गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान पैट कमिंस इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं. 


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर कहा, "एलेक्स कैरी को वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का 26वां कप्तान बनने पर बधाई. फिंच चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो गए हैं."


एलेक्स कैरी ने कप्तान बनाए जाने के बाद कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. फिंच हमारे कप्तान हैं और हम वापस आने पर उनका स्वागत करेंगे. अभी के लिए मैं उम्मीद करता हूं कि मैं उनकी कमी पूरी कर सकूंगा." 


ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की सूची






आज से शुरू हो रही है वनडे सीरीज़ 


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ आज से शुरू हो रही है. हालांकि, मैच भारतीय समय के अनुसार रात 12 बजे शुरू होगा. ऐसे में यहां तारीख 21 जुलाई हो जाएगी. इसी तरह दूसरा वनडे 22 जुलाई और तीसरा वनडे 24 जुलाई को खेला जाएगा. ये दोनों मैच भी भारतीय समय के अनुसार रात 12 बजे शुरू होंगे.


पोलार्ड होंगे वेस्टइंडीज टीम के कप्तान 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंजरी की वजह से टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने वापसी की है. वो वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. सलामी बल्लेबाज शाई होप को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. 


वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम- किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उप कप्तान), एविन लुईस, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, फेबियन एलेन, जेसन मोहम्मद, एंडरसन फिलिप, रोमारियो शेफर्ड और शेल्डन कॉट्रेल.