Iceland Cricket's desire: साउथ अफ्रीका वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है. 5 में से 4 मुकाबले जीत टीम प्वांइट्स टेबल मे दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. अब तक जीते गए चार मुकाबलों में पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका ने एक बार 400 से ज़्यादा, दो बार 350 से ज़्यादा और एक बार 300 से ज़्यादा का टोटल स्कोर किया है. टीम की शानदार बैंटिंग देख आइसलैंड क्रिकेट की ओर से बडी ही बेतुकी इच्छा जाहिर की गई. 


आइसलैंड क्रिकेट की ओर से एक्स के ज़रिए कहा गया कि वो साउथ साउथ अफ्रीका को वनडे में गेंदबाज़ी करना चाहते हैं और ये देखना चाहते हैं कि क्या उन्हें 1,000 रनों से कम में रोक सकते हैं. आइसलैंड की ओर से लिखा गया, “हम दक्षिण अफ्रीका को वनडे में गेंदबाज़ी करके ये देखना चाहते हैं कि क्या उन्हें हम 1,000 के स्कोर से नीचे रोक सकते हैं.”






सभी मैचों दर्ज की 100 रनों से बड़ी जीत 


वहीं साउथ अफ्रीका की अब तक की चारों जीत देखी जाएं तो उन्होंने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रनों से और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनो से हराया था. हालांकि तीसरे मैच में उन्होंने नीदरलैड्स के खिलाफ 38 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद चौथे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 229 रनों से जीत अपने नाम की. फिर पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रनों से हराया.  


सबसे ज़्यादा शतक लगा चुके हैं क्विंटन डीकॉक


साउथ अफ्रीका के ही स्टार ओपनर क्विंटन डीकॉक अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा तीन शतक लगा चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 174 रनों का रहा है. इसी के साथ वे फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन स्कोर करने वाले खिलाड़ी भी हैं. 5 मैचों की 5 पारियों में अफ्रीकी ओपनर ने 81.40 की औसत से 407 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 39 चौके और 15 छक्के निकले हैं. गौरतलब है कि इस बार डीकॉक अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


AUS vs NED: डेविड वॉर्नर ने विश्व कप मे ठोका लगातार दूसरा शतक, इस बार नीदरलैंड के गेंदबाज़ों पर दमके