फोटो क्रेडिट: (PCB)

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इम्तियाज अहमद का 89वें जन्मदिन से पांच दिन पहले आज लाहौर में निधन हो गया. इम्तियाज का जन्म 5 जनवरी 1928 में लाहौर के पंजाब प्रांत में हुआा था. इम्तियाज अहमद लंबे समय से चेस्ट के इंफेक्सन का इलाज करा रहे थे.

 

इम्तियाज ने पाकिस्तान के लिए 41 टेस्ट मैचों में 29.28 के औसत से 3 शतक और 11 अर्द्धशतकों के साथ 2079 रन बनाए. इसके अलावा उनका सबसे शानदार प्रर्दशन साल 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा जब उन्होंने करियर का पहला दोहरा शतक अपने नाम किया था.

 

विकेटकीपींग की बात करें तो इम्तियाज ने 16 स्टपिंग के साथ विकेट के पीछे 77 शिकार किए. क्रिकेट से संन्यास के बाद इम्तियाज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे और कई अहम पदों की जिम्मेदारियों का संभाला था.