नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी और 18 रन से मिली हार के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पर मैच रेफरी रंजन मदुगले का गाज गिरा है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के कारण पाक टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक समेत टीम के बांकी खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगा है.

टीम के कप्तान मिस्बाह पर 40 फिसदी जबकि टीम के बांकी खिलाड़ियों पर मैच के 20 फिसदी का जुर्माना लगा है. साल 2016 में ये चौथी बार है जब पाकिस्तानी टीम पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना झेलना पड़ रहा है.

आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट 2.5.1 के तहत अगर किसी टीम को मामुली धीमें ओवर रेट का दोषी पाया जाता है तो टीम के कप्तान के उपर 20 फिसदी जबकि खिलाड़ियों पर 10 फिसदी तक जुर्माना लगाया जाता है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगने के पीछे सबसे बड़ी वजह टीम गेंदबाजों के द्वारा दिया जाने वाला अतिरिक्त रन रहा है. साल 2016 में पाकिस्तान ने सबसे अधिक 92 रन सिर्फ नो बॉल से दिया गया है जो किसी भी टीम के द्वारा दिए दए अतिरिक्त रन से अधिक है.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट में मैच में तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अकेले 12 नॉ वॉल फेंके हैं. पाकिस्तान पहले ही सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है. सीरीज का तीसरा और आखरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सीडनी में खेला जाएगा.