Imam-ul-Haq on Virat Kohli vs Babar Azam Comparison: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने विराट कोहली और बाबर आजम (Virat Kohli and Babar Azam) की तुलना पर अपनी बात रखी है. उन्होंने इस रेस में बाबर आजम को विराट कोहली से काफी आगे बताया है. इमाम उल हक ने कहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक जितना क्रिकेट खेला है, उस हिसाब से बाबर आजम विराट कोहली से काफी आगे हैं.


समा न्यूज से बातचीत करते हुए इमाम उल हक ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली एक महान क्रिकेटर हैं. किसी ने 240 से अधिक मैच खेले हैं और किसी ने 80, तो ऐसे में आप उनकी तुलना नहीं कर सकते. इन दोनों का अब तक जितना करियर रहा है, उस हिसाब से तुलना करें, तो बाबर बहुत आगे हैं. मैं चाहूंगा कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भविष्य में कोहली के बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ें.'


इमाम ने आगे कहा, 'इस समय इन दोनों की तुलना कन्फ्यूज करने वाली रहेगी. एक खिलाड़ी के पास 10,000 से ज्यादा रन हैं. हां, इन दोनों के करियर के अंत में, मैं चाहूंगा कि बाबर हर फार्मेट में कोहली से 3 से 4 हजार रन ज्यादा बनाएं.'


तीनों फॉर्मेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आगे
बाबर आजम फिलहाल टी20 और वनडे रैकिंग्स में टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी वह चौथे पायदान पर काबिज हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बाबर की रैंकिंग विराट से बेहतर है. हाल ही में उन्होंने सबसे ज्यादा समय तक टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज बने रहने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा है. बता दें कि विराट कोहली लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. पिछले ढाई साल में वह एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं.


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli: कैसे अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर सकते हैं विराट? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया यह फंडा


Sourav Ganguly ने याद की 20 साल पुरानी ऐतिहासिक जीत, बताया लॉर्ड्स में क्यों उतारी थी शर्ट