महज चार वनडे के बाद टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और इस वक्त टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हल के भतीजे इमाम उल हक की टेस्ट शुरुआत दर्दों के साथ हुई. आयरलैंड के ऐतिहासिक पहले टेस्ट के दूसरे दिन जब खेल शुरु हुआ तो पहले ही गेंद पर माहौल गर्म हो गया.


बारिश के कारण पहले दिन का खेल धुलने के बाद दूसरे दिन टॉस के साथ मैच की शुरुआत हुई. आयरलैंड ने अपने डेब्यू टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां आयरलैंड के लिए 10 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया वहीं पाकिस्तान के लिए दो खिलाड़ी अपने पहले टेस्ट के लिए उतरे जिसमें इमाम भी शामिल हैं.


आयरलैंड के लिए मैच का पहला ओवर लेकर आए टिम मुर्ताघ. ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली ने लेग साइड में खेल कर रन लेने के लिए भागे जिनका साथ दूसरी छोर पर खड़े इमाम ने भी दिया. रन पूरे करने के दौरान इमाम विकेटकीपर निआल ओ ’ ब्रायन और टायरोन केन से बुरी तरह टकरा गए.


टक्कर जोरदार रही और इमाम कुछ देर तक मैदान पर ही पड़े रहे और डॉक्टर ने मैदान पर उन्हें फर्स्ट एड दिया. इसके बाद इमाम हालांकि खड़े हुए और पारी की अपनी पहली गेंद का सामना किया. लेकिन महज 7 रन ही जोड़ पाए और मुर्ताघ की गेंद पर LBW होकर पवेलियन लौट गए. खबरे लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 13 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज को खो दिया था.