Imam-ul-Haq & Babar Azam: पिछले दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक की शादी हुई. इमाम उल हक की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी. लेकिन अब पाकिस्तानी ओपनर का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर इमाम उल हक और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ब्रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इमाम उल हक ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट


इस फोटो के कैप्शन में इमाम उल हक ने लिखा है कि 'शादी तो हो गई लेकिन देख लो भुला नहीं मैं', इस फोटो में इमाम उल हक और बाबर आजम मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






















पिछले दिनों इमाम उल हक की हुई शादी...


बताते चलें कि पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर इमाम उल हक की शादी अनमोल महमूद से हुई. दोनों की शादी नार्वे में हुई. इससे पहले बाबर आजम इमाम उल हक वर्ल्ड कप में दिखे थे. हालांकि, पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने में नाकाम रही थी. वहीं, इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: इस वजह से चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे की टेस्ट टीम से हुई छुट्टी, अब आगे क्या होगा?


Rohit Sharma: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बनेंगे कप्तान? BCCI ने साफ किया अपना रुख; रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा