कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 अगस्त से होने जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही यह सुर्खियों में आ गया है. सीपीएल ने कुछ समय पहले 1 अप्रैल को नए नियम का एलान किया था, जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया था. नियम के मुताबिक, अगर मैच की पहली गेंद पर स्ट्राइकर बल्लेबाज आउट हो जाता है, तो नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज को भी आउट मानकर पवेलियन भेज दिया जाएगा. यानी एक ही गेंद पर दो बल्लेबाज आउट. इस नियम को सुन हर किसी के होश उड़ गए.
पहली ही गेंद पर दो बल्लेबाज हो जाएंगे आउट
सीपीएल ने जैसे ही इस नियम की घोषणा की, उसके बाद से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई. नए नियम के आने से खूब चर्चा हुई. सोशल मीडिया पर फैंस इस नियम को लेकर अपनी राय रख रहे थे. किसी ने भी ऐसे नियम के बारे में सोचा तक नहीं था. ऐसा नियम पूरे विश्व में पहली बार लाया गया.
हालांकि, कुछ ही घंटों बाद सीपीएल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर साफ कर दिया कि यह नियम असली नहीं है. दरअसल, यह एक अप्रैल फूल का मजाक था, जिसे फैंस को हैरान करने के लिए जारी किया गया था. सीपीएल ने सभी को अप्रैल फूल बना दिया. लेकिन अगर ये नियम सच में आ जाता तो, बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन जाता. वहीं गेंदबाज इस नियम से काफी खुश हो जाते, जहां उन्हें एक ही गेंद पर दो बल्लेबाजों को आउट करने का मौका मिलता.
अगस्त में होगी सीपीएल 2025 की शुरुआत
सीपीएल 2025 का पुरा शेड्यूल बहुत पहले ही जारी कर दिया गया. इसकी शुरुआत 14 अगस्त से होगी. लीग के सभी नॉकआउट और फाइनल मुकाबला गुयाना में होगा फाइनल मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-