नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए अपने ही खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. सचिन ने एक वीडियो शेयर कर अपने 100MB मोबाइल एप के परिवार की तरफ से टीम इंडिया के लिए संदेश भेजें हैं.



सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमारी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं. हम सभी आपके लिए चियर कर रहे हैं. मेरे 100MB परिवार की ओर से आप के लिए समर्थन संदेश”





गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान महिला टीम का मनोबल बढ़ाया है. जब भी कोई खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो सचिन हमेशा उनकी तारीफ करते नजर आते हैं.



अब जब टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा दिन है तो सचिन ने अपनी एप की टीम की तरफ से महिला टीम के लिए खास संदेश भेजें हैं.