WTC final 2023 Free Live Streaming: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह खिताबी जंग लंदन के ओवल में होगी. इस मैच को लेकर फैंस के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अब इस मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, अब आप भारत में इस मुकाबले को फ्री में भी देख पाएंगे. 


दूरदर्शन पर होगा फ्री लाइव प्रसारण


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण टीवी पर फ्री में दूरदर्शन के ज़रिए किया जाएगा. इस बात की जानकारी दूरदर्शन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ज़रिए दी गई है. 


दूरदर्शन के अलावा भारत में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, लेकिन ये फ्री नहीं होगा. वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए की जाएगी. 


वहीं इस खिताबी मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स स्पोर्ट्स के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा इंग्लैंड में मैच का लाइव प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स करेगा. 


WTC फाइनल मे पहली बार कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा


बता दें कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले भारतीय टीम ने फाइनल में न्यूज़ीलैंड के सामना किया था, तब विराट कोहली टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे. उस बार के खिताबी मुकाबले में इंडिया को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं इस बार टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से है और भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में है. 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड


भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव.


स्टैंबाय खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.


ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नसीर, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर.


स्टैंडबॉय खिलाड़ी- मिच मार्श, मैट रेनशॉ.


ये भी पढ़ें...


WTC Final: रवि शास्त्री, वसीम अकरम और रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को बताया फेवरेट, तीनों ने अलग-अलग दिया कारण