ICC Cricket World Cup 2023: विराट कोहली के फैन्स को आज उनसे एक शानदार और वनडे करियर के 49वें शतक की उम्मीद थी, जिससे वो सचिन तेंदुलकर के वनडे करियर में लगाए गए सबसे ज्यादा 49 शतकों की बरारबी कर सकते थे. श्रीलंका के खिलाफ विराट पहले ओवर में ही मैदान पर आ गए थे, और उसके बाद शुभमन गिल के साथ मिलकर 189 रनों की एक शानदार साझेदारी की. इस पारी में विराट ने 94 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके लगाए.


विराट की इस पारी को देखकर लग रहा था कि वो आज अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगा देंगे और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए थे. उन्होंने अपने करियर में 49 शतक लगाए थे. विराट कोहली ने भी अभी तक अपने वनडे करियर में 48 शतक लगाए हैं, और अब उनके फैन्स 49वें शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


जन्मदिन पर विराट बनाएंगे 49वां शतक


अब शायद उनका यह इंतजार विराट कोहली के जन्मदिन यानी 5 नवंबर को खत्म हो सकता है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना आठवां मैच 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ खेली. उस दिन विराट कोहली का जन्मदिन भी होगा, ऐसे में अगर विराट उस दिन अपने करियर का 49वां शतक लगाकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते हैं, तो इससे अच्छी बात क्या होगी. लिहाजा, श्रीलंका के खिलाफ शतक से चूकने पर कोहली के फैन्स को निराश होने की जरूरत नहीं है.


बहरहाल, इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. विराट ने इस वर्ल्ड कप में कुल 7 पारियों में 88.40 की औसत से 442 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 4 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. कोहली ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85, अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55, पाकिस्तान के खिलाफ 16, बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 95, इंग्लैंड के खिलाफ 0 और श्रीलंका के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली है. इन पारियों में तीन ऐसी पारियां है, जब कोहली शतक के पास आकर आउट हो गए हैं. अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वें शतक का इंतजार खत्म होगा या नहीं.


यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने वापस आएगा ऑस्ट्रेलियाई स्टार, साथी खिलाड़ी ने किया दावा