Cricket World Cup 2023:

  वर्ल्ड कप का 25वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच में खेला जा रहा है. यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इन दोनों टीमों की हालत खराब है. इस वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों ने अभी तक 4-4 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 1-1 मैचों में जीत हासिल हुई है. आइए हम आपको इन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन


जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड


श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन


पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका


बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट


बेंगलुरु की पिच हमेशा बल्लेबाजों को सपोर्ट की जाने वाली मानी जाती है. यहां कि पिच पर काफी रन बनते हैं. आज की पिच पर भी ऐसा ही कुछ होने की उम्मीद की जा रही है. रवि शास्त्री ने आज होने वाले मैच से पहले पिच रिपोर्ट बताई, और उनके मुताबिक  "यह एक बहुत ही दिलचस्प पिच है, पिच के बीच में बहुत सारी घास है, लेकिन देखना होगा कि बल्लेबाजी में उसका क्या प्रभाव पड़ता है. वहीं, बल्लेबाजी करने वाली जगह यानी विकेट के पास वाली जगहों पर घास नहीं है. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करना दिलचस्प होगा." रवि शास्त्री के मुताबिक, "इस पिच पर टीमों को राइट एंड लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि पिच दोनों तरफ अलग-अलग खेलेगी." अब देखना होगा कि इंग्लैंड इस पिच पर कितने रन बनाती है, और श्रीलंका उस स्कोर का कहां तक पीछा कर पाती है.


यह भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल का सीक्रेट आया सामने, जानें क्या खाकर लगाई चौके-छक्के की झड़ी