World Cup 2023 Best 11: 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के सभी 45 मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया और लीग स्टेज के अपने सभी 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं दक्षिण अफ्रीका दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर रही. इन चारों टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण से पहले हम आपको 2023 वर्ल्ड कप की बेस्ट इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस टीम का चयन खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. 


दिलचस्प बात यह है कि वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट इलेवन में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं. इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्होंने टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. 


रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक करेंगे ओपनिंग


2023 वर्ल्ड कप में अब तक 9 मैचों में 65.67 की औसत से 591 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को इस टीम में जगह मिली है. डिकॉक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर चुने गए हैं. हिटमैन इस वर्ल्ड कप में सिक्सर किंग साबित हुए हैं. रोहित ने 9 मैचों में 24 छक्कों और 58 चौकों की बदौलत 503 रन बनाए हैं. वहीं तीन नंबर पर टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली खेलेंगे. कोहली के नाम 9 मैचों में 99 की औसत से 594 रन हैं. 


ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर 


इस टीम की खासियत यह है कि जितने बेहतर टॉप-3 खिलाड़ी हैं, उतने ही शानदार मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी भी हैं. इस टीम का मिडिल ऑर्डर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों से लैस है. ये खिलाड़ी किसी भी बॉलिंग आक्रामण को तहस नहस कर सकते हैं. रवींद्र ने अब तक 565, मार्श ने 426 और मैक्सवेल ने 397 रन बनाए हैं. इसके बाद रवींद्र जडेजा और मार्को यानसेन जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं. दोनों ने टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. 


ऐसा है गेंदबाजी विभाग 


गेंदबाजी विभाग की बात करें तो इसमें लीडिंग विकेट टेकर एडम जम्पा मुख्य स्पिनर हैं. जम्पा ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 22 विकेट चटकाए हैं. तेज गेंदबाजी में श्रीलंका के दिलशान मदुशंका और भारत के जसप्रीत बुमराह हैं. मदुशंका ने 9 मैचों में 21 और बुमराह ने इतने ही मैचों में 17 विकेट झटके हैं.


तेज गेंदबाजी विभाग की बात करें तो बुमराह और मदुशंका का साथ देने के लिए मार्को यानसेन भी मौजूद हैं, जिन्होंने नई गेंद से कहर बरपाया है. यानसेन के नाम 17 विकेट हैं. इन तीनों का साथ देने के लिए मिशेल मार्श भी टीम में मौजूद हैं. वहीं स्पिन विभाग की बात करें तो जम्पा और जडेजा के साथ मैक्सवेल और रचिन रवींद्र भी हैं. यानी इस टीम में गेंदबाजी के कुल आठ विकल्प हैं. 


2023 वर्ल्ड कप की बेस्ट इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली, रचिन रवींद्र, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, रवींद्र जडेजा, एडम जम्पा, जसप्रीत बुमराह और दिलशान मदुशंका. 


यह भी पढ़ें-


SA vs AUS: सेमीफाइनल में स्टोइनिस की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी को खेलते देखना चाहते हैं रिकी पोंटिंग, शेन वॉटसन ने जताई सहमति