ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने नीदरलैंड्स को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है. अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा किया और मैच जीतकर सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम की एक खासियत नजर आ रही है, जो विराट कोहली से मिलती-जुलती है. दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार रनों का पीछा करते हुए मैच जीता है, जो विराट कोहली ने अपने करियर में कई बार किया है. इस कारण से विराट कोहली से चेज़ मास्टर भी कहा जाता है.


अफगानिस्तान ने दर्ज की चौथी जीत


अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम भी इस वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा ही प्रदर्शन कर रही है. अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में सबसे पहले इंग्लैंड, फिर पाकिस्तान, श्रीलंका और अब नीदरलैंड को भी हरा दिया है. अब अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैच खेलने हैं. अगर अफगानिस्तान इन दोनों मैच को जीत जाती है तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. बहरहाल, आज के मैच की बात करें तो नीदरलैंड्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रनों पर ही सिमट गई थी. इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम महज 31.3 ओवर में 181 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया. अफगानिस्तान की यह इस वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार तीसरी जीत है.


अफगानिस्तान की टीम ने इस वर्ल्ड कप में सबसे पहले पाकिस्तान को रनों का पीछा करते हुए हराया था. पाकिस्तान ने अफगानी खिलाड़ियों को 50 ओवर में 282 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन अफगानिस्तान ने उस लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 2 विकेट खोकर 49 ओवर में 286 रन बना दिए थे. उस मैच को अफगानिस्तान ने 8 विकेट से जीता था. उसके बाद बारी श्रीलंका की थी. श्रीलंका ने भी अफगानिस्तान को 241 रनों का लक्ष्य दिया था, और अफगानियों ने महज 46वें ओवर में ही 7 विकेट से उस मैच को जीत लिया था, और अब आज नीदरलैंड्स के खिलाफ ही अफगानिस्तान की टीम ने कुछ ऐसा ही किया है.


अफगानिस्तान ने अपनाया विराट वाला फॉर्मूला


दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद अफगानिस्तान के कोच ने बताया था कि कैसे उनकी टीम चेज़ करते हुए अपने छोटे-छोटे टागरेट बनाती है. चेज़ करते हुए अफगानिस्तान की यह रणनीति विराट कोहली की रणनीति से काफी मिलती-जुलती है. विराट कोहली भी अपनी टीम के लिए रनों का पीछा करते हुए छोटे-छोटे टागरेट बनाते हैं, और टीम को जीत दिला देते हैं.  हालांकि, विराट ने अपने करियर में कई बार ऐसा किया है, लेकिन इस वर्ल्ड कप में भी विराट ने कई बार टीम को ऐसे ही चेज़ करके जीत दिलाई है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रनों की पारी खेलकर केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई थी.


उसके बाद विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर मैच खत्म किया था, और टीम इंडिया को एक शानदार जीत दिलाई थी. बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने 103 रनों की नाबाद पारी खेलकर दुनिया को दिखाया था कि सफल रन चेज़ कैसे किया जाता है. उसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी विराट कोहली ने रनों का पीछा करते हुए 95 रनों की एक मैच विनिंग पारी खेली थी. दुनिया के सबसे बड़े चेज मास्टर विराट कोहली ने रनों का पीछा करते हुए 100 से कम पारियों में 5500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 90 से ज्यादा का रहा है.


यह भी पढ़ें: नेपाल की टीम ने रचा इतिहास, UAE को हराकर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में बनाई जगह