ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उनकी टीम ने एक के बाद एक चार जीत हासिल करके सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. अब अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में 8 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बाद पांचवें स्थान पर मौजूद है. आपको बता दें कि तीसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया और चौथे नंबर पर मौजूद न्यूज़ीलैंड के पास भी 8 ही अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट अफगानिस्तान से बेहतर है. ऐसे में अब अफगानिस्तान की टीम पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना देख रही है. आइए हम आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है.


सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी अफगानिस्तान?



  • अफगानिस्तान को अपने अगले दो मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं. अगर अफगानी टीम दोनों मैच जीत जाती है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा. अगर अफगानिस्तान सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराती है तो भी सेमीफाइनल में जाने का चांस रहेगा, लेकिन फिर अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

  • वहीं, अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया से हारकर साउथ अफ्रीका को हरा देती है, तो भी उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बन सकता है, लेकिन फिर अन्य टीमों ही हार-जीत पर निर्भर रहना पड़ेगा.

  • वहीं, अगर अफगानिस्तान दोनों मैच हार जाती है, तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. 

  • इसके अलावा अफगानिस्तान को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के मैचों पर भी नज़र रखनी होगी, जो उनके सेमीफाइनल के रास्ते में अड़चन बन सकती है.


4 नवंबर, यानी कल पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा, जो किसी नॉकआउट मैच से कम नहीं है. यह मैच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के लिए जितना अहम है, उतना ही अफगानिस्तान के लिए भी है, क्योंकि इन दोनों टीमों की हार और जीत से अफगानिस्तान का सेमीफाइनल रूट भी तय हो सकता है. अब देखना होगा कि आने वाले कुछ दिनों में क्या-क्या होता है.


यह भी पढ़ें: लक्ष्य का पीछा करने में कोहली की तरह साबित हो रही अफगानिस्तान टीम! लगातार तीसरी बार किया सफल रन चेज