आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कल के मैच में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया. इसके बाद टीम के कप्तान इयॉन मोर्गन ने कहा कि इंग्लैंड अपना वर्ल्ड कप जीतने का सपना इस बार पूरा कर सकती है. और अगर ऐसा करना है तो टीम ने आज जिस तरह से भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया, आनेवाले मैचों में भी टीम को ऐसा ही खेल दिखाना होगा.


मोर्गन ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया जब टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. टीम को कल ही भारत के खिलाफ जीत मिली. कल के जीत के बाद इंग्लैंड की टीम ने भारत के लगातार जीत के रथ को भी रोक दिया. इससे पहले टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना एक भी मैच नहीं हारी थी.


इस जीत के पीछे जॉनी बेयरस्टो के 111 और जेसन रॉय की 66 रनों की बेहतरीन पारी है. दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 160 रनों की साझेदारी की थी.


मोर्गन ने जीत के बाद कहा- अगर हम बुधवार को न्यूजीलैंड को अपने मैच में हरा देते हैं तो हम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे. जिस तरह से हमने भारत जैसी मजबूत टीम को हराया. ड्रेसिंग रूम में अब अलग ही माहौल हो चुका है. मोर्गन ने आगे कहा कि हम टूर्नामेंट के जितने करीब पहुंचेंगे हम जीतने के उतने ही हकदार होंगे.