T20 World Cup Qualifier 2024 Fixtures: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आखिरी दो पायदान के लिए 10 टीमें क्वालिफायर के ज़रिए भिड़ेंगी. क्वालिफायर मुकाबलों की शुरुआत 25 अप्रैल से होगी, जिसका फाइनल 7 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिए अबुधाबी के लिए दो मैदान तय किए गए हैं, जिसमें टॉलरेंस ओवल और जायद क्रिकेट स्टेडियम शामिल है. क्वालिफायर के ज़रिए क्वालिफाई करने वाली दो टीमें इस साल के आखिर में बांग्लादेश की सरज़मीं पर खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी. 

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पिछले टूर्नामेंट यानी 2023 टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-6 टीमें शुमार होंगी. इसके अलावा बांग्लादेश ने होस्ट के रूप में क्वालिफाई किया है, जबकि पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 के आधार पर क्वालिफाई किया है. पिछले सीज़न की टॉप-6 टीमों में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज शामिल है. इस तरह 8 टीमें जगह बना चुकी हैं और 2 क्वालिफायर के ज़रिए आएंगी. 

क्वालिफायर में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड, युगांडा, यूएई, यूएसए, वानुअतु और जिम्बाब्वे शामिल है. 10 में दो टीमें जगह बनाएंगी. 

क्वालिफायर में पहला मुकाबला श्रीलंका और थाईलैंड के बीच खेला जाएगा. क्वालिफायर की 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में- श्रीलंका, थाईलैंड, स्कॉटलैंड, युगांडा, अमेरीका शामिल है. इसके अलावा ग्रुप बी में- आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, वानुअतु शामिल है. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. फिर फाइनलिस्ट बनने वाली दोनों टीमें क्वालिफाई कर लेंगी.

ऐसा है पूरा शेड्यूल

तारीख             

मैच

मैदान

25 अप्रैल

श्रीलंका बनाम थाईलैंड

टॉलरेंस ओवल

25 अप्रैल

स्कॉटलैंड बनाम युगांडा

टॉलरेंस ओवल

25 अप्रैल

आयरलैंड बनाम यूएई

जायद क्रिकेट स्टेडियम

25 अप्रैल

जिम्बाब्वे बनाम वानुअतु

जायद क्रिकेट स्टेडियम

27 अप्रैल

वानुअतु बनाम नीदरलैंड

टॉलरेंस ओवल

27 अप्रैल

यूएई बनाम जिम्बाब्वे

टॉलरेंस ओवल

27 अप्रैल

युगांडा बनाम यूएसए

जायद क्रिकेट स्टेडियम

27 अप्रैल

स्कॉटलैंड बनाम श्रीलंका

जायद क्रिकेट स्टेडियम

29 अप्रैल

यूएसए बनाम स्कॉटलैंड

टॉलरेंस ओवल

29 अप्रैल

युगांडा बनाम थाईलैंड

टॉलरेंस ओवल

29 अप्रैल

आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे

जायद क्रिकेट स्टेडियम

29 अप्रैल

नीदरलैंड बनाम यूएई

जायद क्रिकेट स्टेडियम

1 मई

जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड

टॉलरेंस ओवल

1 मई

वानुअतु बनाम आयरलैंड

जायद क्रिकेट स्टेडियम

1 मई

श्रीलंका बनाम युगांडा

जायद क्रिकेट स्टेडियम

1 मई

थाईलैंड बनाम यूएसए

जायद क्रिकेट स्टेडियम

3 मई

थाईलैंड बनाम स्कॉटलैंड

टॉलरेंस ओवल

3 मई

यूएसए बनाम श्रीलंका

जायद क्रिकेट स्टेडियम

3 मई

यूएई बनाम वानुअतु

जायद क्रिकेट स्टेडियम

3 मई

नीदरलैंड बनाम आयरलैंड

जायद क्रिकेट स्टेडियम

5 मई

पहला सेमीफाइनल

जायद क्रिकेट स्टेडियम

5 मई

दूसरा सेमीफाइनल

जायद क्रिकेट स्टेडियम

7 मई

फाइनल

जायद क्रिकेट स्टेडियम

 

ये भी पढे़ं...

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को झटका, एडम जाम्पा ने खेलने से किया इंकार