ICC Womens T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में किया जाएगा. भारतीय महिला टीम इस मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में करेगी. हरमनप्रीत कौर टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान लगातार तीसरी बार मैदान पर उतरेंगी. साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन उन्हें खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा था.


इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ग्रुप-बी में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीम भी शामिल हैं. इस ग्रुप से जो 2 टीम टॉप करेंगी वो सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 23 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.


महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां संस्करण होगा. इससे पहले साल 2009 में पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था. अभी तक इस ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने जहां 5 बार अपने नाम किया है, वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीम भी 1-1 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं.


महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का स्कॉव्ड


स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, देविका वैद्य, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, यास्तिका भाटिया, रिचा घोष, राधा यादव, रेनुका सिंह, अंजली सारवनी, राजेश्वरी गायकवाड़.


रिजर्व खिलाड़ी – सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.


यहां पर देखिए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम


12 फरवरी – भारतीय महिला बनाम पाकिस्तान महिला, न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट)


15 फरवरी – भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला, न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट)


18 फरवरी – इंग्लैंड महिला बनाम भारतीय महिला, सेंट जॉर्ज पार्क (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट)


20 फरवरी – भारतीय महिला बनाम आयरलैंड महिला, सेंट जॉर्ज पार्क (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट)


यह भी पढ़े...


WPL Auction 2023: नीलामी में इन 10 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, मिल सकती है करोड़ों की रकम