सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आए और उन्होंने सबसे पहले मोटेर स्टेडियम का दौरा किया जहां उनके स्वागत में लाखों से ज्यादा भारतीय लोग इस स्टेडियम में मौजूद थे. इस दौरान उनके साथ साथ जहां भारतीय प्रधानमंत्री मोदी तो थे ही तो वहीं भाषण के दौरान भी पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका की दोस्ती और ट्रंप का भारत आने के लिए धन्यवाद किया. ट्रंप ने भी अपने भाषण के दौरान मोदी की योजनाओं और उनके कामों की तारीफ की. इस दौरान ट्रंप से कई नामों के उच्चारण में भी गलती हुई जिसमें एक नाम क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर का भी था.


तकरीबन 1 लाख से ज्यादा लोगों के सामने भाषण देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो 8000 माइल से यहां सिर्फ पीएम मोदी और भारतीय दर्शकों के लिए आए हैं. अमेरिका भारत से प्यार करता है और अमेरिका हमेशा भारत के साथ खड़ा रहेगा.



इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी और बॉलीवुड के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, '' ये देश जिसने ग्रेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को दिया. ऐसे में जब वो सचिन का नाम ले रहे थे तो उन्होंने अपने उच्चारण के दौरान सो-चिन कह दिया.''

बस इसके बाद क्या था. जैसे ही यूजर्स और फैंस ने इस नाम को सुना उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद आईसीसी ने भी उन्हें ट्रोल किया और एक वीडियो डाला. जिसमें ये दिखाया गया कि वो सचिन के नाम को मॉडीफाइ कर रहे हैं.

ट्रंप यहां ही नहीं रूके उन्होंने सचिन को सोचिन, विराट को विराट कूली और बॉलीवुड फिल्म शोले को शोजे कहा.  बता दें कि ट्रंप भारत दौरे पर अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ आए हैं. यहां ट्रंप का स्वागत सभी भारतीय लोगों ने 'नमस्ते ट्रंप' के साथ किया.