T20 World Cup: इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी आज बेहद ही अहम फैसला लेने जा रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से आज टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप का एलान किया जा सकता है. सबसे ज्यादा नज़रें इस बात पर हैं कि भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा जाता है या नहीं है. आईसीसी के इस एलान के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी भी दुबई में मौजूद रहेंगे. 


पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था. हालांकि उस वक्त ग्रुप में बी में इन दो टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी थे. भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट फैंस की बड़ी तादाद को देखते हुए दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखे जाने की संभावना काफी अधिक है.


दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के बाद से ही चले आ रहे विवाद की वजह से दोनों देशों के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की अहमियत काफी बढ़ जाती है. आईसीसी इवेंट में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला ही सबसे ज्यादा हाई वोल्टेज रहता है. फिलहाल दोनों देशों के विवाद काफी बढ़ जाने की वजह से टक्कर सिर्फ आईसीसी इवेंट में देखने को मिलती है. 


16 टीमें ले रही हैं हिस्सा


जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आईसीसी की ओर से दोपहर 3.30 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप का एलान किया जाएगा. एलान के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी मौजूद रहेंगे. 


इससे पहले कोरोना वायरस के मद्देनज़र आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड को भारत से यूएई और ओमान में शिफ्ट करने का एलान किया था. वर्ल्ड कप शिफ्ट होने के बावजूद मेजबानी का अधिकार भारत के पास ही है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आईपीएल 14 के ठीक बाद 17 अक्टूबर से होगी. पांच साल बाद होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों के हिस्सा लेने की जानकारी भी मुहैया करवाई है. 


Tokyo Olympic 2020: मनिका-शरत की जोड़ी से हैं बड़ी उम्मीदें, टेबल टेनिस में भारत को मिल सकता है मेडल