T20 WC 2022 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. आज दो मुकाबले होने थे जिनमें से पहला मैच आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैच में बारिश का खलल पड़ा और आयरलैंड ने डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की है. आयरलैंड के लिए सुपर-12 में यह पहली जीत है. इस मुकाबले के बाद प्वाइंट टेबल में कुछ बदलाव हुए हैं. आइए एक नजर डालते हैं प्वाइंट टेबल पर.

ग्रुप-1 प्वाइंट्स टेबल: ग्रुप-1 से आज दो मुकाबले होने थे, लेकिन केवल एक ही मैच खेला जा सका. इकलौते मुकाबले में इंग्लैंड को हराने के बाद आयरलैंड की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर आई है. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिले हैं. दो मैचों में तीन प्वाइंट के साथ कीवी टीम पहले स्थान पर बनी हुई है.

टीम मैच जीत हार प्वाइंट्स नेट रन-रेट  
न्यूजीलैंड 2 1 0 3 +4.450  
श्रीलंका 2 1 1 2 +0.450  
इंग्लैंड 2 1 1 2 +0.239  
आयरलैंड 2 1 1 2 -1.169  
ऑस्ट्रेलिया 2 1 1 2 -1.555  
अफगानिस्तान 2 0 1 1 -0.620  

ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप-2 की टीमों ने अब तक एक ही मुकाबले खेले हैं. बांग्लादेश और भारत को जीत मिली है तो वहीं पाकिस्तान और नीदरलैंड ने हार झेला है. बांग्लादेश का नेट रन-रेट भारत से बेहतर है और इसी कारण वे दो प्वाइंट होने के बावजूद पहले स्थान पर हैं. भारत के पास भी दो प्वाइंट है. दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था.

टीम मैच जीत हार प्वाइंट नेट रन-रेट
बांग्लादेश 1 1 0 2 +0.450
भारत 1 1 0 2 +0.050
दक्षिण अफ्रीका 1 0 0 1 -
जिम्बाब्वे 1 0 0 1 -
पाकिस्तान 1 0 1 0 -0.050
नीदरलैंड 1 0 1 0 -0.450

सुपर-12 राउंड की टीमें दो ग्रुप में विभाजित हैं. ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं. तो ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स मौजूद हैं. इस राउंड में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी पांच टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. यानी सुपर-12 राउंड के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री लेंगी और बाकी 8 टीमों को वापस घर लौटना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:

IRE vs ENG: ICC टूर्नामेंट में पहले भी इंग्लैंड को चकमा दे चुकी है आयरलैंड, जानें इससे पहले कब दी थी मात

IND vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला