Women’s T20 World Cup 2023 Final Live Streaming Details: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप को अपने दोनों फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. इस बार मेजबान दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बनाई है. अब दोनों टीमों के बीच रविवार को खिताबी भिड़ंत होगा. दोनों टीमों ने इस पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी कांटे की टक्कर की होने की उम्मीद है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप इस रोमांचक फाइनल मुकाबले को लाइव कब और कहां देख सकते हैं.


रोमांचक रहे सेमीफाइनल मुकाबले
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले रोमांचक रहे. 23 फरवरी को खेले गए पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की. वहीं 24 फरवरी को हुए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को मजबूत टीम को 6 रन से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया. दोनों ही मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर था. फाइनल में भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है.


कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला  केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. मैच से आधा घंटा पहले यानी 6 बजे टॉस होगा. 


लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इस मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा. वहीं जिन लोगों के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट https://www.abplive.com/ पर उपलब्ध रहेगी.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: फ्लाइट में व्यक्ति ने पूछा आपने 3 दिन में टेस्ट क्यों खत्म कर दिया? जानिए अश्विन ने उन्हें क्या जवाब दिया