ICC T20 WC 2022, IND Vs SA: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम अब तक कुल 2 मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम को दोनों में जीत हासिल हुई है. वहीं अब टीम अपना अगला मैच आज यानी 30 अक्टूबर, रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेलेगी. दोनों के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. दोनों के बीच टी20 इंटरनेशनल में काफी अच्छे आकड़े हैं. आज दोनों टीमों के बीच 24वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल जाएगा. अभी तक कुल 23 मैचों में 13 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने कुल 9 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है.


भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीता था. वहीं, अगले मैच में टीम ने नीदरलैंड्स के शिकस्त दी थी. दोनों मैचों में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने नाबाद पारी खेली थी. अभी तक दो मैचों में कोहली के बल्ले से कुल 144 रन निकल चुके हैं.


पिच रिपोर्ट


पर्थ की पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार साबित होती है. पिच में अच्छी उछाल है. इसके अलावा पिच में हरी घास दिखाई देती है, जो स्विंग गेंदबाज़ों के लिए खासी कारगर होगी. इस मैदान पर सिर्फ एक ही बार 200 रनों का आंकड़ा पार हुआ है. लंबी बाउंड्री होने की वजह से बल्लेबाज़ों को दौड़कर ज़्यादा रन लेने पड़ते हैं. इंडिया अफ्रीका से पहले यहां पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच मैच खेला जाएगा.


कब और कहां होगा मैच


यह मैच पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार, शाम 4:30 बजे होगी. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह मैच टी20 वर्ल्ड कप का 30वां मैच होगा.


कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग


इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, जहां आप टीवी पर इसको देख पाएंगे. वहीं, मैच को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.


 


 


ये भी  पढ़ें...


Perth Weather Report: पर्थ में आज बारिश की संभावना नहीं, जानें पिच से किन्हें मिलेगी मदद


IND vs SA: टी20 क्रिकेट में 23 बार हो चुकी है भारत-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, जानें 10 खास आंकड़े