Player of The Month: आईसीसी (ICC) ने मई के महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार खेल दिखाने वाले तीन खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ दी मंथ (ICC Player of The Month) के लिए नॉमिनेट किया है. इसमें श्रीलंका से एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews), असिता फर्नांडो (Asitha Fernando) और बांग्लादेश से मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को सिलेक्ट किया गया है.


एंजेलो मैथ्यूज: श्रीलंका के सीनियर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने तीन पारियों में 172 की औसत से 344 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 199 रन की दमदार पारी भी खेली. उन्होंने श्रीलंका को सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.


असिता फर्नांडो: श्रीलंका के तेज गेंदबाज असिता ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उन्होंने दो मैचों में 16.62 की बॉलिंग औसत से 13 विकेट हासिल किए. उन्होंने पहले मैच में तीन और दूसरे मैच में 10 विकेट अपने नाम किये.


मुशफिकुर रहमान: बांग्लादेश ने भले ही श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा दी लेकिन बांग्ला बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के लिए यह सीरीज बेहद यादगार रही. वह इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. पहले मैच में जब बांग्ला टीम ने 24 के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे, तब उन्होंने 105 रन बनाते हुए अपनी टीम को मुश्किल से निकाला. इसके बाद दूसरे मैच में भी वह एक छोर पर टिके रहे और नाबाद 175 रन की पारी खेली.


यह भी पढ़ें-


Rishabh Pant ने बतौर विकटकीपर क्यों शुरू किया करियर? यहां मिलेगा जवाब


FIFA World Cup 2022: जंग के बीच टूटा यूक्रेन का एक और बड़ा सपना, वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला टिकट