ICC Awards: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने बुधवार को बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को मार्च 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया गया है. आपको बता दें कि शाकिब अल हसन को दूसरी बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया गया है. शाकिब ने हाल ही में इंग्लैंड और आयलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया था, इसलिए उन्हें आईसीसी ने मार्च 2023 का सबसे अच्छा खिलाड़ी चुना है. मार्च के महीने की शुरुआत में शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दो अर्धशतकीय पारियां खेली थी.


शाकिब को मिला अवॉर्ड


शाकिब ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 69 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी. उसके अलावा एक विकेट भी हासिल किया था. तीसरे वनडे मैच में शाकिब ने 71 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली थी और 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट भी हासिल किए थे. यह शाकिब के लिए एक ऑलराउंडर प्रदर्शन था. इसके अलावा टी-20 सीरीज के पहले मैच में शाकिब ने 24 गेंदों में 34 रन और 1 विकेट हासिल किया था. इसके अलावा शाकिब ने दूसरे और तीसरे टी-20 मैच में भी 1-1 विकेट हासिल किए थे.



उसके बाद आयरलैंड की टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था, जहां सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया था. उस टेस्ट मैच में की पहली पारी भी कप्तान शाकिब अल हसन ने 94 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा शाकिब ने दोनों पारियों को मिलाकर 2 विकेट हासिल किए थे. इस तरह से शाकिब ने मार्च में खेले गए 12 अंततराष्ट्रीय मैचों में कुल 353 रन बनाए और 15 विकेट हासिल किए थे. एक महीने में इतने सारे बढ़िया परफॉर्मेंस की वजह से शाकिब अल हसन को आईसीसी ने मार्च 2023 का सबसे अच्छा क्रिकेटर चुना है. शाकिब अल हसन को आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन अभी तक अपनी पारिवारिक कारणों की वजह से शाकिब केकेआर टीम के साथ जुड़ नहीं पाएं हैं. ऐसे में देखना होगा कि शाकिब अल हसन इस आईपीएल सीजन में नजर आएंगे या नहीं.


यह भी पढ़ें: आईपीएल से दूर रहकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में शतक लगाने के बाद कही बड़ी बात